नई दिल्ली, The Kashmir Files विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर कई बड़े-बड़े स्टार्स और नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. अब इस फिल्म पर तापसी पन्नू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड में अपने गंभीर किरदारों से नाम कमाने वाली तापसी पन्नू ने चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन को लेकर अब बयान दिया है. जहां उन्होंने फिल्म की कलेक्शन को लेकर कहा कि वह नहीं जानती की फिल्म का बिज़नेस किस वजह से बढ़ रहा है लेकिन ये बात सच है कि फिल्म बिज़नेस कर रही है. आगे अभिनेत्री कहती हैं कि मैं आकड़े देख रहीं हूं. ये जिस भी वजह से हुआ है फैक्ट तो ये है कि ये हुआ है. बता दें ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर साल 1990 में हुए जनसंहार की सच्ची घटना को लेकर बनाई गयी है. फिल्म में कई सैलून की रिसर्च लगी है और कई कश्मीरी पंडितों और पीड़ितों के इंटरव्यू के बाद इस फिल्म को बनाया गया है.
तापसी ने फिल्म को लेकर अपने बयान में आगे कहा, आप लोगों के इंटेंशन पर प्रश्न कर सकते हैं. यदि एक छोटी सी फिल्म इस तरह आकड़ों को प्रदर्शित कर सकती है तो ये बुरी फिल्म हरगिज़ नहीं हो सकती. आप फिल्म के अर्थ और बाकी चीज़ों पर भी सवाल उठा सकते हैं. ये सब सब्जेक्टिव है तो आपके पास भी अपना मत रखने का अधिकार है. चलिए सहमत या असहमत हो लीजिये.
अभिनेत्री ने आगे कहा, कि कई बार चीज़ें बहुत आगे चली जाती हैं. उस स्थिति को फेस करना वाकई काफी मुश्किल है जब आपको घर-घर की टेबल पर डिस्कस किया जा रहा हो. शो बिज़नेस पर जिस तरह का दबाव लगातार देखने को मिल रहा है. उससे ये तो साफ़ है कि कई चीज़ें टैलेंट से आगे निकल जाती हैं.