Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taanaji The Unsung Warrior Release Date: अजय देवगन – सैफ अली खान की फिल्म तानाजी की रिलीज डेट का ऐलान

Taanaji The Unsung Warrior Release Date: अजय देवगन – सैफ अली खान की फिल्म तानाजी की रिलीज डेट का ऐलान

Taanaji: The Unsung Warrior: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म तानाजी 17th सेन्च्युरी के मराठा योद्धा पर आधारित है.

Advertisement
Ajay Devgn announced his upcoming Film Taanaji The Unsung Warrior confirm release date
  • March 24, 2019 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर की रिलीज डेट सामने आ गई है. अजय देवगन की फिल्म तानाजी अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही हैं. तानाजी की कंफर्म रिलीज डेट का ऐलान खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. फिल्म तानाजी काफी लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है. तानाजी- द अनसंग वॉरियर एक एतिहासिक कहानी पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन तानाजी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरियर की कहानी 17th सेन्च्युरी मराठा योद्धा पर आधारित है.

जी हां अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- नए साल 2020 की शुरुआत मेरे साथ… 10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म तानाजी. तानाजी द अनसंग वॉरियर की 60 प्रतिशत शूटिंग भी खत्म हो चुकी है. दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि वो फिल्म तानाजी की रिलीज डेट का ऐलान तभी करेंगे जब फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग खत्म हो जाएगी.

https://youtu.be/XevNdXHgSDU

फिल्म तानाजी से अजय देवगन का फर्स्ट लुक पहले ही आउट किया जा चुक है. तानाजी के फर्स्ट लुक पोस्टर में अजय देवगन हवा में उड़ते हुए किसी पर हमला करने जा रहे हैं. हालांकि फोटो में उन्होंने अपने मुंह को ढका हुआ है और हाथ में तलवार थामें अजय देवगन तानाजी के लुक में काफी दमदार नजर आ रहे हैं.

वहीं फिल्म तानाजी में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. खबर है कि तानादी में सैफ अली खान के अपोजिट विलेन रोल में नजर आ सकते हैं. सैफ का विलेन रोल भी काफी दमदार होने वाला है. सैफ अली खान और अजय देवगन की जोड़ी काफी लंबे समय के बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाली है. इससे पहले सैफ अली खान और अजय देवगन फिल्म कच्चे धागे में साथ नजर आए थे.

Ajay Devgn next Film: भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन निभाएंगे इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका

De De Pyaar De Trailer Launch Date: अजय देवगन, रकुल प्रीत और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे का ट्रेलर 2 अप्रैल को होगा लॉन्च

 

Tags

Advertisement