कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव की फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. टी- सीरिज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसको रिलीज किया गया है. फिल्म में सेल्फी डॉन का रोल कर रहे राजपाल यादव एक बार फिर अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसाते हुए दिखेंगे. फिल्म में बंटी का किरदार निभा रहे दिलबाग सिंह इस मूवी से अपना डेब्यू कर रहे है. फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड का टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है.
मुंबई. कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव की नई फिल्म ‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ का मजेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म में राजपाल यादव, राहुल बग्गा, रोहित कुमार, दिलबाग सिंह, मुश्ताक खान और अन्य कलाकार हैं. रंगरेजा बैनर तले बनी इस फिल्म को गुरप्रीत सोंध ने डायरेक्ट की है संजीव कुमार और रोहित कुमार प्रोड्यूस किया है. राजपाल यादव अभिनीत इस फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे जो दर्शकों को हंसने पर मजूबर कर देगा. फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ एक हसमुख रोमांस से भरी है, जिसे देख राजपाल यादव के फैंस निराश नहीं होगें.
बता दें कि, राजपाल यादव इस फिल्म में डॉन बने है लेकिन ये कोई ऐसे वैसे डॉन नहीं है ये हैं सेल्फी डॉन. जी हां, एक ऐसा डॉन जो सबको अपने साथ सेल्फी खिंचाने के लिए धमकाता है. 23 मार्च सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फैमिलीकॉमेडी एक्टर राजपाल यादव की नई फिल्म ‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ का मजेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म में राजपाल यादव, राहुल बग्गा, रोहित कुमार, दिलबाग सिंह, मुश्ताक खान और अन्य कलाकार हैं. रंगरेजा बैनर तले बनी इस फिल्म को गुरप्रीत सोंध ने डायरेक्ट की है संजीव कुमार और रोहित कुमार प्रोड्यूस किया है. फिल्म का पोस्टर भी दर्शकों को काफी पंसद आया था.
राजपाल यादव अभिनीत इस फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे जो दर्शकों को हंसने पर मजूबर कर देगा. फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ एक हसमुख रोमांस से भरी है, जिसे देख राजपाल यादव के फैंस निराश नहीं होगें. बता दें कि, राजपाल यादव इस फिल्म में डॉन बने है लेकिन ये कोई ऐसे वैसे डॉन नहीं है ये हैं सेल्फी डॉन. जी हां, एक ऐसा डॉन जो सबको अपने साथ सेल्फी खिंचाने के लिए धमकाता है. 23 मार्च सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म लोंगो को जरुर लुभाएगी. एंटरटेनमेंट फिल्म लोंगो को जरुर लुभाएगी. यहां देखे फिल्म का मजेदार ट्रेलर-
#shaaditeribajayengehumband @tseries.official 23rd March. pic.twitter.com/CQOFeDUuMa
— Dilbagh Singh (@iamsinghdilbagh) February 7, 2018
कॉमेडियन राजपाल यादव की बेटी ज्योति की शादी, जानिए कौन है दूल्हा
‘फ्राई डे’ से फिर बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 बनने आ रहे हैं गोविंदा, दिखेगा पुराना अवतार