Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर ऐसा क्या कर दिया पोस्ट, जो उड़ गया मजाक

हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर ऐसा क्या कर दिया पोस्ट, जो उड़ गया मजाक

सलमान खान की फिल्म रेस 3 का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म से सभी किरदारों का लुक सामने आ चुका है. हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने सलमान को उनकी फिल्म रेस 3 के लिए बधाई दी है.

Advertisement
  • March 22, 2018 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन सलमान खान की फिल्म रेस 3 के लुक पर बात करते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के बाद खबर ये फैल गई कि रेस 3 में ये हॉलीवुड स्टार मेहमान की भूमिका में नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसा है नहीं बल्कि इसके बाद सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने सलमान खान को रेस 3 के लिए बधाई दी लेकिन मजेदार बात तो ये हुई की अपनी इस पोस्टर में सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने सलमान खान की जगह बॉबी देओल का लुक डाल दिया. 

सिल्वेस्टर स्टेलॉन के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना. सलमान खान ेक चाहने वालों की लंबी लिस्ट है देश से लेकर विदेश में उनके चाहने वाले हैं और ऐसे में सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने से ये कनफ्यूजन हो जाए तो सलमान खान के फैंस कहा इस बात को बर्दास्त कर पाएंगे. खैर हॉलीवुड के इतने बड़े स्टार ने सलमान को रेस 3 के लिए बधाई दी ये तारीप के काबिल है. 

https://www.instagram.com/p/BgmT4Ldj9tq/?taken-by=officialslystallone

रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म रेस 3, 15 जून 2018 को रिलीज होगी. फिल्म के सभी सितारों का लुक सामने आ चुका है. सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल के बाद डेसी शाह का लुक सामने आया. सलमान खान के फैन उनके इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे  हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है. अब देखना होगा कि रेस 3 सलमान की सुल्तान को मात देने में कामयाब होती है या नहीं. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे की रिलीज डेट का खुलासा, ऋतिक रोशन की सुपर 30 से होगा कड़ा मुकाबला

रेस 3 के चौथे किरदार के लुक से उठा पर्दा, संजना का रोल प्ले करती नजर आएंगी डेजी शाह

 

Tags

Advertisement