बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का धमाकेदार टीजर कुछ देर पहले ही जारी कर दिया गया है. सई रा की टीजर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर हैं. फिल्म सई रा में चिरंजीवी और अमिताभ के अलावा किच्चा सुदीप, विजय सेतुपथी, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और निहारिका लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ की कहानी आजादी से अंग्रेजों के खिलाफ किए गए विद्रोह पर आधारित है. बता दें कि फिल्म सई रा को साउथ सुपरस्टार राम चरण प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सई रा का टीजर एक्शन से भरा हुआ है, जिसमें ड्रामा और इमोशन्स भी मौजूद है. फिल्म सई रा में सभी कलाकार उम्दा अभिनय करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं. फिल्म के टीजर की शुरुआत अंग्रेजो के जमाने से होती है, जिसके बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज सुनाई देती नजर आ रही है. ‘सई रा’ की कहानी भारत के प्रथम स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों में से एक उय्यलवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है. नरसिम्हा रेड्डी ने साल 1846 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह का एलान कर दिया था.
इतना ही नहीं नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों के खिलाफ एक सेना तैयार कर ली थी. जिसने अग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी. टीजर की शुरुआत में भी अमिताभ नरसिम्हा रेड्डी के बारे में ही जानकारी अपने अंदाज में देती दिख रही हैं. यह फिल्म सई रा 2 अक्टूबर को गांधी जयंति के मौके पर रिलीज़ होगी. दिग्गज स्टार्स से भरपूर फिल्म सई रा बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी. फिल्म के टीजर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉलीवुड के कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाती दिख सकती है.
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…