Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sye Raa Narasimha Reddy Teaser Review: बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार चिरंजीवी – अमिताभ बच्चन की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी, देखें दमदार टीजर

Sye Raa Narasimha Reddy Teaser Review: बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार चिरंजीवी – अमिताभ बच्चन की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी, देखें दमदार टीजर

Sye Raa Narasimha Reddy Teaser Review: साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का धमाकेदार टीजर कुछ देर पहले ही जारी कर दिया गया है. सई रा में चिरंजीवी और अमिताभ के अलावा किच्चा सुदीप, विजय सेतुपथी, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और निहारिका लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.

Advertisement
Chiranjeevi Amitabh bachchan Sye Raa Narasimha Reddy is all ready to break big records at box office, watch teaser
  • August 20, 2019 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का धमाकेदार टीजर कुछ देर पहले ही जारी कर दिया गया है. सई रा की टीजर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर हैं. फिल्म सई रा में चिरंजीवी और अमिताभ के अलावा किच्चा सुदीप, विजय सेतुपथी, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और निहारिका लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ की कहानी आजादी से अंग्रेजों के खिलाफ किए गए विद्रोह पर आधारित है. बता दें कि फिल्म सई रा को साउथ सुपरस्टार राम चरण प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सई रा का टीजर एक्शन से भरा हुआ है, जिसमें ड्रामा और इमोशन्स भी मौजूद है. फिल्म सई रा में सभी कलाकार उम्दा अभिनय करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं. फिल्म के टीजर की शुरुआत अंग्रेजो के जमाने से होती है, जिसके बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज सुनाई देती नजर आ रही है. ‘सई रा’ की कहानी भारत के प्रथम स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों में से एक उय्यलवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है. नरसिम्हा रेड्डी ने साल 1846 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह का एलान कर दिया था.

इतना ही नहीं नरसिम्हा रेड्डी ने अंग्रेजों के खिलाफ एक सेना तैयार कर ली थी. जिसने अग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी. टीजर की शुरुआत में भी अमिताभ नरसिम्हा रेड्डी के बारे में ही जानकारी अपने अंदाज में देती दिख रही हैं. यह फिल्म सई रा 2 अक्टूबर को गांधी जयंति के मौके पर रिलीज़ होगी. दिग्गज स्टार्स से भरपूर फिल्म सई रा बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी. फिल्म के टीजर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉलीवुड के कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाती दिख सकती है.

Sye Raa Narasimha Reddy Teaser, Watch Video: चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप और तमन्ना भाटिया की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का धमाकेदार टीजर रिलीज

Sye Raa Narasimha Reddy Film New Poster: तेलुगू फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी से चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन और किच्चा सुदीप का नया लुक पोस्टर रिलीज, मेगास्टार्स का अंदाज देख हो जाएंगे हैरान

Tags

Advertisement