Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sye Raa Narasimha Reddy Teaser Celeb Reaction: चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन की सई रा नरसिम्हा रेड्डी का दमदार टीजर देख सितारों ने कहा- ब्लॉकबस्टर फिल्म

Sye Raa Narasimha Reddy Teaser Celeb Reaction: चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन की सई रा नरसिम्हा रेड्डी का दमदार टीजर देख सितारों ने कहा- ब्लॉकबस्टर फिल्म

Sye Raa Narasimha Reddy Celeb Reaction: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप और तमन्ना भाटिया की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया. जिसमें फिल्म सई रा के इस टीजर वीडियो में चिरंजीवी एक वारियर के लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं एक्टर किच्चा सुदीप एक डकैत के अवतार में दिख रहे हैं.

Advertisement
Chiranjeevi Sye Raa Narasimha Reddy Movie Release date
  • August 20, 2019 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप और तमन्ना भाटिया की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया.  इस टीजर वीडियो में चिरंजीवी एक वारियर के लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं एक्टर किच्चा सुदीप एक डकैत के अवतार में दिख रहे हैं. फिल्म सई रा में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, तमिल स्टार विजय सेतुपति, भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और नयनतार सभी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म सई रा को एक्टर राम चरण प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

टीजर में चिरंजीवी काफी का अवतार काफी दमदार है. जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है.सोशल मीडिया पर तो फैन्स तारीफ की बौछार कर रहे हैं. वहीं इस टीजर को देखकर साउथ एक्टर वरुण तेज ने कमेंट किया है उन्होंने कहा है, अमेजिंग स्टफ, कमाल है. उन्होंने तारीफ की है. साउथ के सुपरस्टार के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.

फिल्म की कहानी सई रा नरसिम्हा रेड्डी कुरनूल के निवासी स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की जिंदगी पर बनी फिल्म है जिसमें चिरंजीवी मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ फिल्म में चिरंजीवी के मेंटर का किरदार निभा रहे है और सुदीप अवुक़ू राजू नामक किरदार प्ले कर रहे हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट दूसरी बार दक्षिण भारतीय फिल्म का वितरण कर रहा है. इससे पहले उन्होंने यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ को सफलतापूर्वक डिस्ट्रीब्यूट किया था.

Sye Raa Narasimha Reddy Teaser, Watch Video: चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप और तमन्ना भाटिया की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का धमाकेदार टीजर रिलीज

Sye Raa Narasimha Reddy Film New Poster: तेलुगू फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी से चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन और किच्चा सुदीप का नया लुक पोस्टर रिलीज, मेगास्टार्स का अंदाज देख हो जाएंगे हैरान

Tags

Advertisement