नई दिल्ली : सीरियल ‘उडारियाँ’ (Udaariyan)की सफलता के बाद अब रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) अपने दूसरे सीरियल को भी कलर्स पर लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरियल का नाम ‘स्वर्ण घर’ (Swarn Ghar) जिसका प्रोमो रिलीज़ (Promo Release) कर दिया गया है। इस सीरियल में एक्टर रोनित बॉस रॉय (Ronit Roy Bose) और एक्ट्रेस संगीता घोष (Sangita Ghosh) दोनों पति पत्नी का रोल निभाते नजर आएंगे।
नया शो ‘स्वर्ण घर’ (Swarn Ghar) का प्रोमो चैनल ने उनके ऑफिशल हैंडल पर शेयर कर दी जानकारी. एक्टर रॉनित बोस रॉय (Ronit Roy Bose) लगभग 2 साल बाद टीवी पर अपनी वापसी करने को है तैयार। इस शो में उनके साथ मशहूर टीवी की एक्ट्रेस संगीता घोष (Sangita Ghosh) नजर आएंगी हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए शो के मेकर्स द्वारा कैप्शन में लिखते हैं कि “बच्चे माता पिता का बुढ़ापा का सहारा होते है। क्या बदल जाएगी उन दोनों की जिंदगी जब अपने ही बच्चों से लेना होगा तलाक? इस वीडियो का पोस्ट शेयर करने साथ एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को टैग भी किया गया है।
इस दुनिया में माता-पिता के लिए उनके बच्चों से ज्यादा जरुरी कुछ और नहीं होता, बच्चों के लिए माता पिता का प्यार निस्वार्थ होता है. कभी-कभी भाग्य में कुछ और ही लिखा होता है. मां-बाप जिन बच्चों से अपनी जान से ज्यादा प्यार करते है, वहीँ बच्चे माँ बाप के बुढ़ापे में उन्हें बोझ समझने लगते है और उनकी परवाह करना छोड़ देते है।
“स्वर्ण घर” सीरियल में एक ऐसी ही माता पिता की कहानी को देखने को मिलेगा, जिन्होंने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कभी अपने बारे में सोचते नहीं है। दूसरी तरफ बच्चे अपने माता पिता को बोझ समझने लगते है। इस शो में रोनित रॉय (Ronit Roy Bose) एक अच्छे इंसान के साथ पिता के किरदार में दिखेंगे। जो अपने परिवार की हर जरूरतों को पूरा करते है।
एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy Bose) टीवी सीरियल के साथ साथ फिल्मों में भी काम कर चुके है। इस सीरियल में एक्टर कंवलजीत के रोल में दिखेंगे। रॉय (Ronit Roy Bose) कहते है ,”मैं पूरे 2 साल के बाद टेलीविजन पर वापसी करने और कलर्स के लिये शो; में कंवलजीत का रोल पाकर बहुत ज्यादा खुश हूं. इसमें एक्टर एक प्यार करने वाला पति और पिता दोनों ही है.
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…