Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Swara Bhasker Tweet on Mughals Social Media Reactions: मुगलों की तारीफ करने पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भासकर सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, लोग बोले- काश हिस्ट्री की क्लास सही से पढ़ी होती तो ऐसा ना होता

Swara Bhasker Tweet on Mughals Social Media Reactions: मुगलों की तारीफ करने पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भासकर सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, लोग बोले- काश हिस्ट्री की क्लास सही से पढ़ी होती तो ऐसा ना होता

Swara Bhasker Tweet on Mughals Social Media Reactions: स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आजकल वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं और लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो रही है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में मुगलों की तारीफ कर दी है, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

Advertisement
Swara Bhasker Tweet on Mughals Social Media Reactions
  • July 14, 2019 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: भारतीय फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल स्वार भास्कर ने अपने ताजा ट्वीट में मुगलों को लेकर टिप्पणी की है. स्वरा भास्कर के ट्वीट करते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं. मुगलों को लेकर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की है जिसके बाद लोग ट्विटर, फेसबुक पर स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल करने लगे हैं.

दरअसल स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर मुगलों की तरफदारी करते हुए लिखा है कि मुगलों ने भारत को समृद्ध बनाया. उन्होंने राणा सफवी के आलेख को शेयर करते हुए लिखा कि अग्रेंजी में लिखा कि Muhgals made India rich. इस आलेख को एक वेबसाइट पर राणा सफवी ने लिखा है जिसका शीर्षक है कि मुगलों ने भारत को नहीं लूटा, मुगलों ने भारत को अमीर बनाया समृद्ध बनाया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शनिवार को इसी आलेख को शेयर करते हुए ट्वीट कर दिया कि मुगलों ने इंडिया को रिच बनाया है. इसके बाद से स्वरा भास्कर को लगातार सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया जा रहा है. लोग फनी मीम्स बनाकर स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहें. यूजर लिख रहे हैं कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए स्वरा भास्कर कुछ भी बकवास करती रहती हैं. आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग स्वरा भास्कर को लेकर क्या कुछ लिख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं मीम्स.

https://twitter.com/DrAjayKumawat/status/1150292103903055872

https://twitter.com/fab_sunil/status/1150149074470895616

https://twitter.com/Alisha19819349/status/1150130041625251840

https://twitter.com/deepakrawatdeep/status/1150257883373801473

https://twitter.com/Rohit_Sharma_45/status/1150289298198945792

https://twitter.com/MayankG92/status/1150276751211159554

https://twitter.com/LagbhagSecular/status/1150054274597961728

Swachh Bharat Abhiyan In Parliament Hema Malini Social Media Reactions: सासंद में झाड़ू लगाने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर, लोगों ने बनाए फनी मीम्स और कहा- इनके पास है हैरी पॉटर वाली झाड़ू

Aryan Khan The Lion King Simba Celebrities Reactions: करण जौहर से लेकर रितेश देशमुख ने द लायन किंग टीजर में आर्यन खान के सिंबा वॉइस ओवर को बताया शाहरुख खान से भी ज्यादा दमदार

Tags

Advertisement