Swara Bhasker Tweet on Mughals Social Media Reactions: स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आजकल वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं और लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो रही है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में मुगलों की तारीफ कर दी है, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल स्वार भास्कर ने अपने ताजा ट्वीट में मुगलों को लेकर टिप्पणी की है. स्वरा भास्कर के ट्वीट करते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं. मुगलों को लेकर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की है जिसके बाद लोग ट्विटर, फेसबुक पर स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल करने लगे हैं.
दरअसल स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर मुगलों की तरफदारी करते हुए लिखा है कि मुगलों ने भारत को समृद्ध बनाया. उन्होंने राणा सफवी के आलेख को शेयर करते हुए लिखा कि अग्रेंजी में लिखा कि Muhgals made India rich. इस आलेख को एक वेबसाइट पर राणा सफवी ने लिखा है जिसका शीर्षक है कि मुगलों ने भारत को नहीं लूटा, मुगलों ने भारत को अमीर बनाया समृद्ध बनाया.
Mughals made India rich.. #history #fact https://t.co/DAfwm14MLn
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 13, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शनिवार को इसी आलेख को शेयर करते हुए ट्वीट कर दिया कि मुगलों ने इंडिया को रिच बनाया है. इसके बाद से स्वरा भास्कर को लगातार सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया जा रहा है. लोग फनी मीम्स बनाकर स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहें. यूजर लिख रहे हैं कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए स्वरा भास्कर कुछ भी बकवास करती रहती हैं. आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग स्वरा भास्कर को लेकर क्या कुछ लिख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं मीम्स.
https://twitter.com/DrAjayKumawat/status/1150292103903055872
Mughals did the first nuclear test in 1595. First metro train ran in Delhi in 1605 under Mughal rule.Indian space program reached new heights under Mughals. First mughal on moon was Emperor Aurangzeb in 1707.
History of India by Shrimati Swara Bhaskar, 2019 #SwaraBhasker
— karan oberoi (@oberoi_karan) July 14, 2019
https://twitter.com/fab_sunil/status/1150149074470895616
https://twitter.com/Alisha19819349/status/1150130041625251840
According to #SwaraBhasker. #Mughals played an important role for India to win ICC world cup in 2011 #history. Fantastic knowledge. pic.twitter.com/zSLkWSusdA
— San (@Sangeeta123S) July 14, 2019
https://twitter.com/deepakrawatdeep/status/1150257883373801473
Is औरत को कोई वापस #स्कूल भेजो! इस अनपढ़ को कोई बताओ, #मुगलों , #अंग्रेज़ो ने भारत को लुटा था ना कि अमीर बनाया था,
I wanna slap this bi*tch seriously#mugalls killed millions of #Hindus converted them in muslims forcefully#SwaraBhaskar You've got a habit of listening to abuses https://t.co/9tkKQIcRIS— Ms. Bharti (जय श्री कृष्ण) 🌹 (@MissAnnuBharti) July 13, 2019
https://twitter.com/Rohit_Sharma_45/status/1150289298198945792
Aur ye bharat ki one of best university se educated hai …….Jnu ke history vibhaag me yahi padhaya jaata hai ……Mughal came to india cause they were attracted by the wealth …Infact all the invaders ..I feel sad for #swarabhaskar
— ऋषिता🇮🇳 (@rishu_speaks) July 14, 2019
https://twitter.com/MayankG92/status/1150276751211159554
https://twitter.com/LagbhagSecular/status/1150054274597961728