बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का आम तौर सोशल मीडिया पर बयानों के लिए विवादों में रहती हैं. एक बार फिर से वह नए विवाद में फंस गई हैं. दरअसल एयरपोर्ट पर स्वरा के साथ एक शख्स सेल्फी लेते हुए बोलता है कि आएगा तो मोदी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यही नहीं इस वीडियो को लेकर स्वरा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. कई दर्शकों ने लिखा कि ये नया हिन्दुस्तान है जो सेल्फी भी लेगा और बेइज्जती भी करेगा. वही स्वरा ने मुहंतोड जवाब देते हुए उस शख्स को मोदी भक्त बताया है और उसके जवाब में कहा कि वह ऐसे लोगों के साथ सेल्फी लेने से मना नहीं करती जो राजीनीति के आधार पर सेल्फी लेते हैं.
अगर लोकसभा इलेक्शन 2019 की बात करें तो स्वरा ने इसके लिए मेकम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को सपोर्ट करने की बात कही थी. बेगूसराय से कन्हैया कुमार को इलेक्शन के लिए सीपीआई पार्टी से उतारा गया था जिसे भी स्वरा भास्कर सपोर्ट कर रही हैं. जब से स्वरा ने अपनी ब बात सभी को सामने रखी हैं वह सोशल मीडिया पर मोदी भक्त के निशाने पर आ चुकी हैं.
स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों में बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. थोड़े दिन पहले इनकी एक फिल्म वीरे दे वेडिंग में मास्टबीन सीन देने लिए काफी ट्रोल भी हुई थी. इस फिल्म में इनके साथ सोनम कपूर और करीना कपूर भी नजर आईं थी. इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था.
स्वरा भास्कर इसके अलावा कई फिल्मों में बोल्ड अवतार में नजर आ चुकी हैं. इसलिए वह बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शमिल हैं. यही नहीं स्वरा कई वेब सीरीज में भी बोल्ड सीन देती हुई नजर आ चुकी हैं. इनको वेब सीरीज के लिए भी काफी ट्रोल किया जा चुका है. अपने बेहतरीन अभिनय के लिए स्वरा को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…