नई दिल्ली : इस समय बॉलीवुड को लेकर बायकॉट ट्रेंड काफी तेज हो गया है. जहां कई बॉलीवुड सितारों की फिल्मों और उन्हें भी ट्रोल किया जा रहा है. इसी कड़ी में कई सितारों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. अब अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाली स्वरा भास्कर ने एक बार फिर बॉलीवुड और बायकॉट को लेकर कुछ कहा है. क्या बोलीं स्वरा भास्कर आइए आपको बताते हैं.
स्वरा भास्कर जल्द अपनी फिल्म ‘जहां चार यार‘ को लेकर आने वाली हैं. सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. स्वरा भास्कर चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ऐसे में इस वक्त बॉलीवुड काफी बदल भी गया है. फिल्में सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं.जब उनकी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर बात की. इसके अलावा उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडस्ट्री बनाम बॉलीवुड को लेकर भी बात की. स्वरा ने कहा, कि इस तरह के हेट ट्रेंड का होना ठीक नहीं है और ना ही किसी की हार को सेलिब्रेट करना चाहिए.
स्वरा भास्कर ने सवालों पर कहा की सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड के खिलाफ हेट ट्रेंड अधिक हो गया है. स्वरा ने बॉलीवुड फिल्मों के नहीं चलने पर कहा, ‘पहली वजह मैं अनुराग (कश्यप) की बात को दोहराना चाहती हूं, मैंने उनका एक इंटरव्यू सुन रही थीं जिसमें वह मेरे हिसाब से बिल्कुल सही कह रहे थे. उन्होंने कहा था कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में जब हर चीज महंगी हो तो कोई भी पैसा खर्च नहीं करना चाहता है. पहली बात तो ये है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. बॉलीवुड पर हर कोई आरोप लगाता है कि मानो लोगों के थियेटर में न आने के लिए बॉलीवुड ही जिम्मेदार है।’
स्वरा आगे बॉलीवुड के ना चलने के पिछे ओटीटी प्लेटफॉर्म और कोविड का असर होने की भी बात कही है. इसके बाद अभिनेत्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बात करते हुए बताती हैं. चौथी वजह सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद आत्महत्या है. जिसके बाद बॉलीवुड को असल में एक बुरी जगह के रूप में दिखाया गया जहां केवल ड्रग्स, शराब और सेक्स है.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…