Swara Bhasker in CINTAA Committee #MeToo: स्वारा भास्कर, रवीना टंडन और रेणुका शहाणे बनेंगी CINTAA कमेटी की सदस्या, निपटाएंगी यौन शोषण के मामले

Swara Bhasker in CINTAA Committee #MeToo: इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ बढ़ते यौन शौषण को देखते हुए सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) सिंटा ने अब नई कमिटी बनाने का फैसला किया है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस स्वारा भास्कार, रवीना टंडन और रेणुका शहाणे शामिल होंगी. ये सभी इंडस्ट्री में बढ़ रहे यौन शोषण मामले को खत्म करने और इसके प्रति महिलाओं में जागरुकता बढ़ाने का काम करेंगी.

Advertisement
Swara Bhasker in CINTAA Committee #MeToo: स्वारा भास्कर, रवीना टंडन और रेणुका शहाणे बनेंगी CINTAA कमेटी की सदस्या, निपटाएंगी यौन शोषण के मामले

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) सिंटा ने बुधवार को कहा कि वह इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न जैसे मामलों से निपटने के लिए समितियां बनाएंगे, जिसमें एक्ट्रेस स्वारा भास्कर, रवीना टंडन रेणुका शहाणे समेत कई कलाकार शामिल होंगे. सिंटा के जनरल सेक्रेटरी अभिनेता सुशांत सिंह ने कहा कि संगठन इस मुद्दे को जड़ से खत्म करने के लिए कई लोगों के साथ सहयोग कर रहा है.

अभिनेता रेणुका शाहने, फिल्म निर्माता अमोल गुप्ते, पत्रकार भारती दुबे, पीओएसएच (यौन उत्पीड़न की रोकथाम) वकीलों और मनोवैज्ञानिक भी इस समिति का हिस्सा होंगे. “स्वरा भास्कर ने हमसे संपर्क किया है, वह एक सदस्य है. वह इस मुद्दे पर खुले तौर पर बहुत ही सलीके से काम कर रही थी. जब हम उनसे मिले तो हमें एहसास हुआ कि हम एक ही पन्ने पर है.

हम एक उप-समिति बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं जो यौन उत्पीड़न जागरूकता पर ध्यान देगी. इसमें वकील वृंदा ग्रोवर भी शामिल हैं जो इंडस्ट्री के लिए सत्र लेंगी. अभिनेता सुशांत सिंह ने कहा कि संगठन का लक्ष्य समिति को इतना मजबूत बनाना है कि इंडस्ट्री अपराधियों के साथ काम करने से इंकार कर दे.

सुशांत सिंह ने कहा कि #MeToo आंदोलन ने लोगों को चौंका दिया है और लोगों के बारे में उनके नजरिये को बदल दिया है. बता दें, तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद के बाद आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल जैसे कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए है. जिसके बाद हर कोई अपनी सफाई देने में जुटा हुआ है. वहीं कुछ ने अपनी की गलती की सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी.

Shama Sikander Sexual Harassment #MeToo: 14 साल की उम्र में शमा सिकंदर का हुआ शारीरिक शोषण, निर्देशक ने जांघ पर रख दिया था हाथ

Raj Thackeray on Nana patekar Sexual Harassment MeToo: मीटू पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, नाना पाटेकर को बताया गंदा इंसान

Tags

Advertisement