Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Swara Bhasker Hot Photo: इंडिया बीच फैशन वीक के रैंप पर घाघरा चोली पहने नजर आईं स्वरा भास्कर, दिलकश अंदाज में दिए पोज

Swara Bhasker Hot Photo: इंडिया बीच फैशन वीक के रैंप पर घाघरा चोली पहने नजर आईं स्वरा भास्कर, दिलकश अंदाज में दिए पोज

Swara Bhasker Hot Photo: इंडिया बीच फैशन वीक के रैंप अभिनेत्री स्वरा भास्कर ओहला खान का डिजायनर घाघरा चोली पहने नजर आईं. करीना कपूर, सोनम कपूर के साथ हिट फिल्म वीरे दी वेडिंग में अपने किरदार की वजह से सुर्खियों रहीं स्वरा भास्कर बेबाक बयानों को लेकर भी जानी जाती हैं.

Advertisement
Swara Bhasker Hot Photo:
  • November 15, 2018 3:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस इंडिया बीच फैशन वीक 2018 के रैंप से अपनी फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में स्वरा भास्कर घाघरा चोली पहने नजर आ रही हैं. मशहूर डिजायनर ओहला खान द्वारा तैयार की गई इस ड्रेस में स्वरा भास्कर बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. स्वरा भास्कर ने इस ड्रेस में रैंप की कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. नेकलेस और अंगूठी स्वरा भास्कर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. ओहला खान के ड्रेस सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि यूरोप के कई देशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं.

जेएनयू से पढ़ाई करने वाली स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वे ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी प्रतिक्रिया देती हैं. इसी सप्ताह उन्होंने बीबीसी के कार्यक्रम ‘Beyond Fake News’में अपनी राय रखी थी. स्वरा भास्कर ने फेक न्यूज को लेकर कहा था कि इनका जाल फैलता ही जा रहा है. उन्होंन कहा था कि आज के दौर में फेक न्यूज सिर्फ पक्षपातपूर्ण ही नहीं हैं बल्कि इनमें एजेंडा भी छिपा हुआ है.

वीरे दी वेडिंग, अनारकली ऑफ आरा, प्रेम रतन धन पायो, द न्यू क्लासमेट और रांझणा जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं स्वरा भास्कर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. अपनी स्पष्ट राय रखने के चलते स्वरा भास्कर कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. स्वरा भास्कर के पिता चित्रापु उदय भास्कर नौसेना में अधिकारी और मां इरा भास्कर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सिनेमा अध्ययन की प्रोफ़ेसर हैं.

https://www.instagram.com/p/BqK8V8flxRV/

Swara Bhasker, Kiara Advani and Shweta Tripathi Masturbation Scene: स्वरा भास्कर, कियारा आडवाणी के बाद श्वेता त्रिपाठी करेंगी Masturbation सीन

Swara Bhasker in CINTAA Committee #MeToo: स्वारा भास्कर, रवीना टंडन और रेणुका शहाणे बनेंगी CINTAA कमेटी की सदस्या, निपटाएंगी यौन शोषण के मामले

Tags

Advertisement