Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Swara Bhaskar Trolled On Aligarh Baby Murder: अलीगढ़ में 2 साल की बच्ची से बर्बता पर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर ट्रोल

Swara Bhaskar Trolled On Aligarh Baby Murder: अलीगढ़ में 2 साल की बच्ची से बर्बता पर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर ट्रोल

Swara Bhaskar Trolled On Aligarh Baby Murder: स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अलीगढ़ में दो साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता को लेकर आज यानी 11 जून को ट्वीट किया, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं.

Advertisement
Swara Bhaskar Troll On Social Media
  • June 11, 2019 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अपनी बातें वह खुल कर सोशल मीडिया पर लिखती हैं. लेकिन कितनी बार वह सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी को लेकर भी ट्रोल भी हो जाती हैं. अक्सर सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं. दरअसल, स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अलीगढ़ में दो साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता को लेकर आज यानी 11 जून को ट्वीट किया, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं.

स्वरा ने ट्विटर पर लिखा कि मैं रशिया से ब्रेक से वापस आई तो सोशल मीडिया पर अलीगढ़ में हुई घटना के बारे में पता चला. 2 साल की बच्ची के साथ इतनी घिनौनी हरकत करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मेरी संवेदनाए उनके परिवार के साथ है.

https://www.youtube.com/watch?v=i_hwZn_PEic

दरअसल, स्वरा ने काफी लेट पोस्ट किया जिसके वजह वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. लोग कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि यहां भी एक्टिंग, रशिया में इंटरनेट काम नहीं कर रहा था क्या… दूसरे युजर ने लिखा कि बहुत देर की मेहमान आते-आते. ऐसे कई कमेंट स्वरा के ट्विटर पर देखने को मिलेंगे. ऐसा पहली बार नहीं जब स्वरा को ट्रोल किया गया हो. अक्सर वह किसी किसी बात पर ट्रोल हो जाती हैं.

https://twitter.com/MrVikasBatra/status/1138258458103255041

वहीं स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेंडिग में नजर आई थी. स्वरा भास्कर ने फिल्म में मास्टरबेसन का सीन किया था. जिस वजह से वह काफी ट्रोल हुई थीं. हालांकि स्वरा भास्कर को ट्रोलरों ने निपटना अच्छी तरह से आता है. बता दें स्वरा भास्कर हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने कई पार्टियों के लिए प्रचार-प्रसार किया था, हालांकि वह पार्टी जीत नहीं पाई इसलिए एक बार फिर स्वारा भास्कर ट्रोल हुई थी.

Kajal Aggarwal AA 19: जनता गैराज के बाद अब AA19 में आइटम डांस करती नजर आएंगी काजल अग्रवाल

Sameera Reddy Baby Bump Photo: समीरा रेड्डी ने शेयर किया बेहद ही खूबसूरत बेबी बंप फोटो, देख आप हो जाएंगे तारीफ करने पर मजबूर

Tags

Advertisement