एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि महिलाओं के प्रति नाना के रवैये को बॉलीवुड में सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने कहा था कि नाना एक्ट्रेस के साथ सेट पर मारपीट करते हैं. ऐसे में अब स्वरा भास्कर तनुश्री के समर्थन में खुलकर सामने आई हैं.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि नाना सेट पर एक्ट्रेस के साथ मारपीट करते हैं. ऐसे में महिलाओं के पक्ष में हमेशा खड़ी रहनी वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट के जरिए तनुश्री का समर्थन किया है. स्वरा ने इससे जुड़ी एक खबर का वीडियो शेयर कर लिखा #IBelieveYouTanushreeDutta यानी मुझे तुम्हारी बातों पर यकीन है तनुश्री दत्ता.
वहीं स्वरा के अलावा बॉलीवुड से फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, प्रियंका चोपड़ा, परिणीती चोपड़ा और टविंकल खन्ना ने भी तनुश्री का समर्थन किया है. बता दें कि तनुश्री ने मीटू कैंपेन के तहत नाना पर ये आरोप लगाए थे. तनुश्री ने कहा था कि महिलाओं के प्रति नाना के बर्ताव के बारे में इंडस्ट्री में सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं. वे शूटिंग के सेट पर महिला कलाकारों के साथ मारपीट भी करते हैं. इससे पहले साल 2008 में तनुश्री ने नाना पर उनकी प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाने की शिकायत भी दर्ज कराई थी.
#IBelieveYouTanushreeDutta https://t.co/slMxDwcGWx
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 27, 2018
गौरतलब है कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर लॉन्च के समय जब अमिताभ बच्चन और आमिर खान से तनुश्री द्वारा नाना पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो दोनों ने ही जैसे कुछ कहने से किनारा कर लिया. जहां अमिताभ बच्चन ने कहा कि न तो मैं तनुश्री हूं न ही नाना पाटेकर तो इसपर मुझसे सवाल न पूछें वहीं आमिर खान ने कहा कि मैं सच्चाई जाने बिना मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इसकी जांच की जानी चाहिए.