Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ग्लैमरस अंदाज में दिखीं ‘वीरे दी वेडिंग’ की हसीनाएं, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर पर भारी पड़ा करीना का जलवा

ग्लैमरस अंदाज में दिखीं ‘वीरे दी वेडिंग’ की हसीनाएं, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर पर भारी पड़ा करीना का जलवा

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं फिल्म एक गाना शूट किया गया है जिसमें सभी कलाकार ने जमकर मस्ती की है. इसी बीच फराह खान और स्वरा ने अपने इस्टाग्राम पर फोटो शेयर कि हैं

Advertisement
swara bhaskar share a photo on set of veere di wedding
  • April 13, 2018 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है. सभी कलाकार शूटिंग में बिजी हैं इसी बीच फराह खान और स्वरा ने अपने इस्टाग्राम पर फोटो शेयर कि है जिसमें करीना कपूर खान, शिखा तलसानिया, स्वरा भास्कर, फराह खान, और सोनम कपूर नजर रहीं हैं करीना कपूर खान पाउट बनाते हुए है जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं. फिल्म में एक गाना फिल्माया गया है जिसे फराह खान द्वारा कोरियोग्राफर किया गया है वहीं दुसरी फोटो में करीना, बादशाह, फराह व सोनम हैं करीना कपूर खान ब्लैक शीमर टोप में काफी ग्लैमर नजर आ रही है शुंटिग के बीच एक्ट्रस्स की मस्ती को काफी पसंद कर रहे हैं.

गौरतलब हे इससे पहले स्वरा और सोनम ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें तीनों एक्ट्रस पाउट बनाए हुए हैं ये वीडीयो काफी वायरल हुआ था इस फिल्म में गाने बादशाह द्वारा गाये गए हैं इस फिल्म के डारेक्टर शशांक घोष हैं जबकि प्रोड्यूसर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर हैं इस फिल्म का पोस्टर अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था जो लोगो को खासा पसंद आया था ‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को रिलीज होगी.

बता दें करीना कपूर खान दो साल बाद बॉलीवुड में कैमबेक कर रही हैं. तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर की यह पहली फिल्म है. वहीं खबरें आ रही है कि सोनम कपूर फिल्म रिलीज के बाद आनंद आहुजा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. सोनम की शादी यूरोप में होगीं. शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.

https://www.instagram.com/p/BhewZb8hJOI/?taken-by=reallyswara

माता की भेंटें गाने वाली नेहा कक्कड़ ने ऐसे शुरू किया अपना सिंगिग करियर, पिता बेचते थे स्कूल के बाहर समोसे

Video: बादशाह के लेटेस्ट गाने तेरा बज़ मुझे ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 55 लाख व्यूज

एक्टिंग करने की बात पर विनोद खन्ना के पापा ने रख दी थी उनकी कनपटी पर गन

Tags

Advertisement