नूपुर शर्मा का पुतले जलाने पर स्वरा भास्कर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

मुंबई : नूपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर अब बॉलीवुड ने भी चुप्पी तोड़ी है। पहले नसीरुद्दीन शाह ने इस मामले पर अपना बयान दिया था वहीं कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर नूपुर शर्मा का समर्थन किया […]

Advertisement
नूपुर शर्मा का पुतले जलाने पर स्वरा भास्कर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Ayushi Dhyani

  • June 12, 2022 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : नूपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर अब बॉलीवुड ने भी चुप्पी तोड़ी है। पहले नसीरुद्दीन शाह ने इस मामले पर अपना बयान दिया था वहीं कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था और अब स्वरा भास्कर ने भी इसे लेकर अपनी राय दी है।

 

स्वरा ने क्या कहा

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर नुपुर शर्मा के चेहरे का पुतला लटकाए जाने को गलत कहा है, साथ ही अभिनेत्री कहती है कि ‘आशा है समझदार लोग बीफ के नाम पर लिंचिंग का डर भी समझेंगे।’दरअसल, पूर्व इंडियन क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है, ‘ये नूपुर शर्मा का पुतला है जिसे कर्नाटका में लटकाया गया। मुझे यकीन नहीं होता ये 21वीं सदी है। मैं सबसे विनती करता हूं कि पॉलिटिक्स को साइड कर दें ये तो बहुत ज्यादा हो रहा हैं।

 

वेंकटेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा लिखती हैं, ‘मैं सहतम हूं, लेकिन उम्मीद करती हूं हम समझदार लोग बीफ के नाम पर होने वाली लिंचिंग को भी जरूर समझें और जब राजस्थान के राजसमंद में तथाकथित लव जेहाद केस में एक गरीब प्रवासी मजदूर को जिंदा जला दिया गया था। यह तो एक पुतला है, वे तो असली लोग थे। ‘ आगे स्वरा लिखती हैं, ‘हिंसा…अमानवीय, अनैतिक और खराब राजनीतिक रणनीति है, इसे महात्मा गांधी से बेहतर कोई नहीं जान सकता था। उत्पीड़ित को हिंसा के लिए उकसाना एक षड्यंत्र है। कृपया आप इसके झांसे में न आए।

 

‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा बताया

वहीं इस इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा कहा, उन्होंने कहा सरकार कश्मीरी हिंदुओं और पंडितों की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने के बजाए इसे बढ़ावा दिए जा रही है। साथ ही उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से अपील की, कि नफरत फैलाने और जहर घोलने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement