बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को चौंकाने वाला अपना अनुभव साझा किया और बताया कि उनके साथ भी यौन उत्पीड़न हुआ था. मुंबई में आयोजित एक पैनल में चर्चा के दौरान स्वरा भास्कर ने कहा कि उन्हें इस बात को समझने में ही छह से आठ साल लग गए. अपने बोल्ड बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर ने यौन उत्पीड़न का आरोप फिल्म डायरेक्टर पर लगाया.
स्वरा भास्कर ने बताया कि उनके साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न हुआ था और उनके साथ शोषण करने वाले एक निर्देशक था. बिना किसी का नाम लिए स्वरा ने इस बात को साझा किया. स्वरा भास्कर ने कहा कि मुझे इस बात को महसूस करने में 6-8 साल लग गए. जब मैंने किसी के ऐसे अनुभवों को सुना तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ भी तीन साल पहले जो हुआ वह सेक्शुअल हैरासमेंट था. अभिनेत्री का कहना है कि यौन शोषण को पहचानने वाली शिक्षा देने की आवश्यकता है. बता दें इस बातचीत में एक्ट्रेस दिया मिर्जा भी शामिल थीं.
बता दें प्राइव एचडी पर हार्वे वाइन्स्टीन के जीवन पर आयोजित एक पैनल चर्चा आयोजित थीं. जहां पर एक्ट्रेस ने अपने कड़वे अनुभवों को साझा किया. गौरतलब है कि हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक मी टू अभियान के तहत कई ऐसे मामले सामने आए. एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाओं ने मीटू के जरिए खुद के साथ हुई पीड़ा को साझा किया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस मूवमेंट को सपोर्ट किया.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…