नई दिल्ली, The Kashmir Files अपने सहनदार विषय और शानदार प्रदर्शन से आज जिस फिल्म का नाम सभी देशवासियों के मुंह पर है वो विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स है. इस फिल्म ने देश के प्रधानमंत्री से लेकर आलोचकों तक को वाहवाह करने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन कुछ बॉलीवुड हस्तियां इस फिल्म का विरोध कर रही हैं.
पिछले दिनों बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक विवादित ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बिना द कश्मीर फाइल्स का ज़िक्र करते हुए फिल्म पर कुछ ऐसा कहा जिसे पढ़कर सोशल मीडिया यूज़र्स अटेंशन सीकर बोलने लगे.
स्वरा भास्कर ने अपने इस विवादित ट्वीट में लिखा, ‘अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको आपकी सफलता के लिए बधाई दे तो आपको पिछले पांच सालों तक उनपर कीचड़ नहीं उछालना चाहिए था.’ स्वरा के इस ट्वीट के बाद अब वह बेहद ट्रोल हो रही हैं. उनके इस ट्वीट में फिल्म द कश्मीर फाइल्स का नाम तो नहीं है लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स इसे फिल्म से जोड़ कर देख रहे हैं.
स्वरा के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूज़र्स हजम नहीं कर पा रहे हैं. जहां एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, बधाई हो स्वरा आपने एक बार फिर से कर दिखाया. किसी और की सफलता के माध्यम से आपने बड़ी ही सफलता से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.’ यूज़र ने आगे लिखा, इस बार आपको 100 के आस-पास ही रीट्वीट ही मिला है. लगता है सभी लोग किसी और ज़रूरी काम में व्यस्त हैं. उनके इस ट्वीट पर लोग अब सवालों पर सवाल पूछ रहे हैं.
इस फिल्म को लेकर पूरी इंडस्ट्री और पूरे देश में दो तरह की राय बंट गयी है. एक वो हैं जो फिल्म को समर्थन कर रहे हैं और दूसरे वो जो इसपर सवाल उठा रहे हैं. बॉलीवुड में फिल्म को कई नामों से समर्थन मिल रहा है. जिनमें, पहला कंगना रनौत दूसरा यामी गौतम और इसके बाद अक्षय कुमार, मुकेश खन्ना, परिणीति चोपड़ा भी शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…