Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Swara Bhaskar Launch Production House: अभिनय के बाद अब फिल्म निर्माता बनीं स्वरा भास्कर, भाई ईशान भास्कर के साथ शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

Swara Bhaskar Launch Production House: अभिनय के बाद अब फिल्म निर्माता बनीं स्वरा भास्कर, भाई ईशान भास्कर के साथ शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस

Swara Bhaskar Launch Production House: अभिनय के बाद अब स्वरा भास्कर अब फिल्म बनाएंगी. दरअसल इन्होंने भाई ईशान भास्कर के साथ शुरू अपना प्रोडक्शन हाउस शुरु किया है जिसका नाम इन्होंने Kahaaniwaaley रखा है. इसके साथ इस प्रोडक्शन हाउस लॉन्च के दौरान इन्होंने कहा कि इनका मकसद अच्छी स्टोरी पर वर्क करना है.

Advertisement
Swara Bhaskar Launch Production House
  • January 25, 2019 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक्टिंग के बाद अब प्रोड्यूसर बन गई हैं. जी हां अब इन्होंने अपने भाई ईशान भास्कर के साथ मिलकर अपना प्रोडेक्शन हॉउस खोला है जिसका नाम इन्होंने कहानीवाले रखा है. स्वरा ने इस मौके पर कहा कि वह इस प्रोडेक्शन हॉउस के माध्यम से अच्छी स्टोरी पर फोकस करेंगी. इसके साथ ही जिन स्टोरी को प्लेफोर्म नहीं मिल पाता है, इस प्रकार की कहानी को सबके सामने लाने का मकसद कहानीवाले प्रोडेक्शन हॉउस का होगा. स्वरा के अनुसार वह कहानीवाले प्रोडेएक्शन हाउस के आइडिया पर पिछले एक साल से काम कर रही थीं.  यानी आज स्वरा ने अपने  इस विचार को औपचारिक तौर पर एक रुप दिया है और जल्द ही इसके माध्यम से सभी के  सामने कुछ अलग तरह की स्टोरी सभी  को देखने को मिलेगी. 

स्वरा भास्कर की  बेहतरीन फिल्में 

  1. स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन दर्शकों के बीच में स्वरा कंगना की फिल्म तनू वेड्स मनू में उनकी सहेली बनकर चर्चाओं में आई. इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करके स्वरा ने दर्शकों का दिल जीत  लिया.
  2.  हाल में आई इनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग में स्वरा ने सभी का दिल जीत  लिया. इस फिल्म  मेंं इन्होंने काफी बोल्ड रोल निभाया. इसमें इनके साथ करीना कपूर,सोनम कपूर एक्ट्रेस ने काम किया. 
  3.  यही नहीं फिल्म रांझणा में  स्वरा को देखा गया था. जो धनुष से प्यार करती होती हैं और सोनम  कपूर की  शौतन का किरदार निभाती हैं. इस फिल्म में भी इन्होंने सभी का दिल जीता है.

Swara Bhaskar Sexual Harassment: बॉलीवुड में स्वरा भास्कर भी सह चुकी हैं यौन शोषण, डायरेक्टर पर लगाए सेक्शुअल हैरासमेंट के आरोप

Shame Documentary Released: शॉर्ट फिल्म शेम में स्वरा भास्कर का दमदार अभिनय, रणवीर शौरी से लिया बदला

Tags

Advertisement