Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्लैक- गोल्डन साड़ी में नजर आया स्वरा भास्कर का दिलकश अंदाज, लग रही हैं एक दम झक्कास

ब्लैक- गोल्डन साड़ी में नजर आया स्वरा भास्कर का दिलकश अंदाज, लग रही हैं एक दम झक्कास

बॉलीवुड की हॉट अदाकारा स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर फोटो शेयर किया है. फोटो में स्वरा ब्लैक एंड गोल्ड साड़ी में नजर आ रही हैं. स्वरा के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
  • October 8, 2018 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्वरा अक्सर अपने फोटो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में स्वरा भास्कर का ब्लैक और गोल्डन साड़ी में फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साड़ी में स्वरा भास्कर काफी दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं. स्वरा के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, स्वरा भास्कर ने ब्लैक साड़ी से साथ डायमंड का सेट पहने नजर आ रही हैं. सेट स्वरा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. स्वरा ने हाथों में डायमंड रिंग भी पहनी हई हैं. फैंस स्वरा के फोटो को पसंद करते हुए जमकर तारिफो के कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि, स्वरा भास्कर के ये फोटो लंदन का है जहां वह एक बच्चो का एक फक्शन अटेंड करने गई हुई हैं. स्वरा के फोटो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लाइक किया जा चुका है.

स्वरा भास्कर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाक राय के लिए भी जानी जीती हैं. स्वरा अक्सर सोशल इशूज पर अपनी राय देती नजर आती हैं. स्वरा भास्कर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार स्वरा इस साल आई फिल्म वारे दी वैड़िंग में नजर आईं थी. स्वरा वीरे दी वैड़िंग में करीना कपूर, सोनम कपूर के साथ नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है.

https://www.instagram.com/p/Bop9jpQB5v2/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BopbVROB09M/?taken-by=reallyswara

https://www.instagram.com/p/BnHgBBDhQJY/?taken-by=reallyswara

https://www.instagram.com/p/BklZsCchOhE/?taken-by=reallyswara

https://www.instagram.com/p/BjtxOCvBvU1/?taken-by=reallyswara

कठुआ गैंगरेप के खिलाफ आवाज उठाने पर करीना कपूर खान हुईं ट्रोल, स्वरा भास्कर ने किया बचाव

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर ने कहा- आपकी बातों पर यकीन है

Tags

Advertisement