मुंबई: फ़िल्मी जगत से एक के बाद एक चौंका देने वाली खबर सामने आती रहती है। अब पॉपुलर एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार (7 अक्टूबर) की सुबह 4:30 बजे निधन हो गया। अभिनेता मुंबई में रहते थे। उनकी उम्र 79 साल थी और अभिनेता लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। परिवार के मुताबिक, वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से पीड़ित थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इस बीमारी से नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। जिस कारण उन्हें बोलने में कठिनाई होती थी। हालांकि अभी उनके निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें अभिनेता की आखिरी फिल्म गुड बाय है। इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे, जो आज ही रिलीज हुई है।
अरुण का जन्म लाहौर में हुआ था। 90 के दशक में अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अरुण ने टीवी में अपने अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
टीवी के साथ-साथ अरुण कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। जैसे ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘फूल और अंगारे’, ‘आ गले लग जा’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘ओम जय’ जगदीश’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘बर्फी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रेडी’, ‘बागी 2’, 3 इडियट्स और ‘पानी’ जैसी फ़िल्में शामिल है। वो आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आए थे। आज ही अभिनेता की फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज हुई है।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…