बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के बारे में रंगोली चंदेल के चौंकाने वाले ट्वीट के बाद एक्टर की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इस मुद्दे पर इंस्टाग्राम के जरिेए अपना एक बयान साझा किया है. सुजैन खान ने लोगों से कहा कि वे एक ऐसे परिवार का सम्मान करें जो कठिन दौर से गुजर रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले रंगोली ने दावा किया था कि सुनैना रोशन कंगना से मदद के लिए गुहार लगा रही हैं क्योंकि उनका परिवार एक मुस्लिम व्यक्ति से प्यार करने के लिए उनके साथ मारपीट करता है.
इंटीरियर फैशन डिजाइनर सुजैन खान ने बयान में लिखा कि “मेरे अनुभव के मुताबिक और मेरे पूरे जीवनकाल में जैसा कि मैं इस परिवार से जुड़ी रही हूं, मैं सुनैना को एक बेहद प्यारी, शांत और कैरिंग व्यक्ति के रूप में देखती आई हूं. लेकिन अभी वो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में हैं. सुनैना के पिता बड़ी शारीरिक तकलीफ से गुजर रहे हैं. उनकी मां खुद कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में कृपया करके एक परिवार के मुश्किल वक्त में उनका सम्मान करें क्योंकि हर परिवार ऐसे दौर से गुजरता है. मुझे ये कहना ही था क्योंकि मैं भी इस परिवार का लंबे समय तक हिस्सा रही हूं.”
आपको बता दें कि सुनैना ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, “मैं अभी रोशन परिवार में उनके घर में उनके साथ रह रही हूं लेकिन मैं अलग फ्लोर पर रह रही हूं और अलग दरवाजे से आती-जाती हूं. मैं इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हूं. मुझसे इस बारे में और सवाल मत पूछिए क्योंकि वो मेरा परिवार है और मैं उन्हें इस तरह और तकलीफ में नहीं देख सकती.”
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…