Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sussanne Khan On Hritik Roshan Kangana Ranaut Controversy: ऋतिक रौशन की बहन सुनैना रौशन के बारे में कंगना रनौत की बहन रंगोली के कमेंट पर सुजैन खान ने दिया जवाब, कहा- प्राइवेसी का सम्मान करें

Sussanne Khan On Hritik Roshan Kangana Ranaut Controversy: ऋतिक रौशन की बहन सुनैना रौशन के बारे में कंगना रनौत की बहन रंगोली के कमेंट पर सुजैन खान ने दिया जवाब, कहा- प्राइवेसी का सम्मान करें

Sussanne Khan On Hritik Roshan Kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों एक के बाद एक नए मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही सुनैना रोशन से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है कि रोशन परिवार उनके साथ मारपीट करता है. इस पर सुजैन खान ने कहा कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.

Advertisement
Sussanne Khan On Hritik Roshan Kangana Ranaut Controversy
  • June 19, 2019 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के बारे में रंगोली चंदेल के चौंकाने वाले ट्वीट के बाद एक्टर की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इस मुद्दे पर इंस्टाग्राम के जरिेए अपना एक बयान साझा किया है. सुजैन खान ने लोगों से कहा कि वे एक ऐसे परिवार का सम्मान करें जो कठिन दौर से गुजर रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले रंगोली ने दावा किया था कि सुनैना रोशन कंगना से मदद के लिए गुहार लगा रही हैं क्योंकि उनका परिवार एक मुस्लिम व्यक्ति से प्यार करने के लिए उनके साथ मारपीट करता है.

इंटीरियर फैशन डिजाइनर सुजैन खान ने बयान में लिखा कि “मेरे अनुभव के मुताबिक और मेरे पूरे जीवनकाल में जैसा कि मैं इस परिवार से जुड़ी रही हूं, मैं सुनैना को एक बेहद प्यारी, शांत और कैरिंग व्यक्ति के रूप में देखती आई हूं. लेकिन अभी वो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में हैं. सुनैना के पिता बड़ी शारीरिक तकलीफ से गुजर रहे हैं. उनकी मां खुद कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में कृपया करके एक परिवार के मुश्किल वक्त में उनका सम्मान करें क्योंकि हर परिवार ऐसे दौर से गुजरता है. मुझे ये कहना ही था क्योंकि मैं भी इस परिवार का लंबे समय तक हिस्सा रही हूं.”

https://www.instagram.com/p/By5FKXZpocP/?utm_source=ig_embed

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1141203471514816512

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1141203693078847488

आपको बता दें कि सुनैना ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, “मैं अभी रोशन परिवार में उनके घर में उनके साथ रह रही हूं लेकिन मैं अलग फ्लोर पर रह रही हूं और अलग दरवाजे से आती-जाती हूं. मैं इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हूं. मुझसे इस बारे में और सवाल मत पूछिए क्योंकि वो मेरा परिवार है और मैं उन्हें इस तरह और तकलीफ में नहीं देख सकती.”

Khandaani Shafakhana Movie Trailer Poster: खानदानी शफाखाना ट्रेलर रिलीज से पहले पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा की सेक्स क्लिनिक में मुंह छुपाए नजर आए बादशाह – वरुण शर्मा

Former Miss India Ushoshi Sengupta Harassement Case: पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेनगुप्ता संग छेड़छाड मामले की जानिए पूरी हकीकत

Tags

Advertisement