Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sussanne Khan On Hrithik Roshan: रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को अब भी है उनसे प्यार, इंस्टाग्राम पर किया इजहार

Sussanne Khan On Hrithik Roshan: रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को अब भी है उनसे प्यार, इंस्टाग्राम पर किया इजहार

Sussanne Khan On Hrithik Roshan: तलाक होने के बाद अभी अक्सर साथ दिखने वाले रितिक रोशन और सुजैन खान एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में रितिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्काउट करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है, जिस पर उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने बड़ा ही प्यारा सा कमेंट किया है.

Advertisement
  • April 20, 2019 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2014 में रितिक रोशन का सुजैन खान के साथ तलाक उनके परिवीर और फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था. देखा जाए तो हमाशा से ही रितिक रोशन और सुजैन खान को एक अच्छे और लवली कपल के रुप में देखा जाता था, लेकिन उनके बीच कुछ चीजें हुईं और वे दोनों अलग हो गए. हालांकि समय बीतने के साथ वे एक हार फिर करीब आते जा रहे हैं और आज दोस्तों में गिने जाते हैं. इतना ही नहीं वास्तव में उनकी दोबारा बढ़ती नजदिकियों के चलते वे एक बार फिर शादी कर सकते हैं ऐसी कुछ अफवाहें सोशल मीडिया पर आज भी गर्म हैं, लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी इन अटकलों पर सहमति नहीं जताई.

दरअसल, ये तो सभी जानते हैं कि रितिक रोशन सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं. हाल ही में रितिक रोशन ने इपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में रितिक रोशन जिम में वर्काउट करते नजर आ रहे हैं, जिसे उनके कई फैंस ने पसंद भी किया है. साथ ही कई सलेब्स ने उस पर लाइक और कमेंट दोनों किए हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ भी शामिल हैं. लेकिन इन सब के बीच उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी एक कमेंट किया है. जो फैंस के दिलों में घर कर गया है.

https://www.instagram.com/p/BwbDCUEnMWL/?utm_source=ig_embed

जी हां, उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप आज भी वैस ही दिखते हैं जैसे 20 साल पहले फिट दिखा करते थे, जिसके बाद से सबकी निगाहें केवल उस एक कमेंट पर ही थम कर रह गई हैं. वैसे रितिक और सुसेन को कई बार उनके बच्चों समेत घूमते-फिरते एक साथ देखा जाता है. कई बार उनको अपना वेकेशन एंजॉय करते हुए भी स्पॉट किया गया है. रितिक रोशन और सुजैन खान अक्सर मिलते रहते हैं. 

अब हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट पर सुजैन का एक कमेंट ये दिखाने के लिए काफी है कि वे आज भी एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान दोनों महसूस करते हैं. इससे पहले भी ई बार सुजैन खान को रितिक रोशन के पोस्ट्स पर कमेंट करते देखा गया है. अब ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आएंगे या नहीं ये केवल खुद ये कपल ही बता सकते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BPx5PxmgdPY/

https://www.instagram.com/p/BPiq4qfgkJo/

https://www.instagram.com/p/BaLSVNfHTzv/

https://www.instagram.com/p/BZtYlbDniLB/

Ritik Roshan Film Super 30 Release Date: 26 जुलाई को रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, पटना के इंजिनियर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है फिल्म

Brie Larson Avengers Endgame: एवेंजर्स एंडगेम की एक्ट्रेस ब्री लार्सन एक प्रेस इवेंट के दौरान ग्लैमर क्वीन के लुक में आईं नजर

Tags

Advertisement