October 28, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुष्मिता सेन ने आर्य के बाद इस वेब सीरीज को किया साइन, ट्रांसजेंडर बनेगी अभिनेत्री
सुष्मिता सेन ने आर्य के बाद इस वेब सीरीज को किया साइन, ट्रांसजेंडर बनेगी अभिनेत्री

सुष्मिता सेन ने आर्य के बाद इस वेब सीरीज को किया साइन, ट्रांसजेंडर बनेगी अभिनेत्री

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : October 2, 2022, 4:27 pm IST
  • Google News

मुंबई: सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने कम ही फिल्मों में काम किया है। इस बीच एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! आर्या की सक्सेस के बाद सुष्मिता एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए रेडी हैं। आपको बता दें, सुष्मिता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू कर दी है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी। ये वेब सीरीज मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव के निर्देशन में बन रही हैं।

गोरी शंकर की कहानी

ख़बरें हैं कि सुष्मिता की यह वेबसीरीज की कहानी फेमस ट्रांस एक्टिविस्ट गोरी सावंत के जीवन पर आधारित है। सीरीज में कुल 6 एपिसोड होने वाले हैं, जिसमें गोरी की जिंदगी के अलग-अलग फेज दिखाए जाने वाले हैं। वेब सीरीज में फोकस किया जाएगा कि आखिर कैसे गोरी सावंत भारत की पहली ट्रांसजेंडर मां बनीं।

सुष्मिता है उत्सुक

एक रिपोर्ट के अनुसार सुष्मिता इस रोल को करने के काफी उत्सुक हैं। वो आर्या के किरदार से बाहर आकर कुछ नया और अलग करने की कोशिश करना चाहती है।आर्या में सुष्मिता की एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था, ऐसे में एक बार फिर सुष्मिता नए किरदार के साथ पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह सीरीज आम ट्रांसजेंडर की कहानी से बिल्कुल अलग होने वाली है। इस सीरीज में गोरी और उनकी एडॉप्ट की हुई बेटी की कहानी दिखाई जाएगी, जिसके लिए उन्हें समाज से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। कहा जा रहा है कि सुष्मिता नवंबर तक वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर लेंगी।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस अनटाइटल वेब सीरीज की शूटिंग पूरी करने के बाद, आर्या सीजन 3 की शूटिंग करने वाली हैं। इसके अलावा आने वाले समय में फिल्म बंगला नंबर 84 में भी दिखेंगी, इसका निर्देशन मानसी बागला ने किया है।

 

 

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन