Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुष्मिता सेन हैं गोल्ड डिगर! कहने पर अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

सुष्मिता सेन हैं गोल्ड डिगर! कहने पर अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली : इस समय पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने और भारत के भगौड़े बिज़नेस मैन ललित मोदी के रिश्तों की चर्चा हर ओर है. सोशल मीडिया पर तो जैसे भूचाल ही आ गया है. लोग सुस्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर बुलाने लगे हैं. सुष्मिता सेन की छवि हमेशा से […]

Advertisement
  • July 18, 2022 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने और भारत के भगौड़े बिज़नेस मैन ललित मोदी के रिश्तों की चर्चा हर ओर है. सोशल मीडिया पर तो जैसे भूचाल ही आ गया है. लोग सुस्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर बुलाने लगे हैं. सुष्मिता सेन की छवि हमेशा से एक मजबूत अभिनेत्री और नारीवाद की तरफ झुकाव वाली रही है. ऐसे में अभिनेत्री इस तरह के भद्दे कमेंट्स को कैसे सेहती. अब उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या लिखती हैं सुस्मिता सेन आइये आपको बताते हैं.

 

सुष्मिता ने जवाब में क्या लिखा था?

सुष्मिता सेन ने ट्रोल्स को लेकर एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने अपनी नई पोस्ट में गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद कर देने वाला जवाब दिया है. इस पोस्ट में सुष्मिता ने वेकेशन से मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीर के साथ लिखा- “अपने अस्तित्व और अंतरात्मा में पूरी तरह केंद्रित रहिये.

मुझे पसंद है कैसे प्रकृति अपनी सारी सृष्टि को एक में विलीन कर एकता का अनुभव देती है. और कैसे लोग खुस से इसे अलग करते हैं, जब हम संतुलन को तोड़ते हैं तो ये देखकर मेरा दिल टूटता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी नाखुश और दुखी है. सो कॉल्ड बुद्धिजीवी अपनी मूर्खता के साथ…इग्नोरेंट लोग अपनी चीप और फनी गॉसिप्स के साथ, वो लोग जो मेरे कभी दोस्त नहीं थे और मेरे परिचितभी नहीं थे… मेरे बारे में बड़े विचार और मेरे कैरेक्टर के बारे में गहन जानकारी शेयर कर रहे हैं. मुझे गोल्ड डिगर बता रहे हैं. Ah ये जीनियस लोग.

celebrity comment

स्टार्स ने दिया सुष का साथ

सुस्मिता सेन के इस पोस्ट को लेकर कई बॉलीवुड कलाकारों ने उनका साथ भी दिया है. अभिनेत्री की इस पोस्ट को लेकर रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा समेत कई बड़े स्टार्स ने कमेंट किया है. इस पोस्ट को लोग भी खूब सराह रहे हैं. अभिनेत्री की छवि भले ही इस समय धूमिल नज़र आ रही हो पर एक बात कहनी पड़ेगी कि वह आज भी आलोचकों का सामना दबंग होकर करना नहीं भूली हैं. अब यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement