मुंबई, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं, सुष्मिता को उनके खुले विचारों से लेकर फिटनेस और रिलेशनशिप्स के लिए जाना जाता है. सुष्मिता सेन ने महज 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था, जिसे उन्होंने बहुत प्यार से पाल पोस कर बड़ा किया, आज सुष्मिता की दो खूबसूरत बेटियां हैं. ऐसे में अब सिंगल मां होने पर सुष्मिता सेन ने खूबसूरत पोस्ट शेयर की है.
बता दें बॉलीवुड की ग्लैमरस सुष्मिता सेन ने बिना शादी के अपनी बेटियों रेने और अलीशा को गोद लिया था. वह एक प्राउड सिंगल मदर हैं और अपनी बेटियों से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. सुष्मिता सेन अक्सर अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब सुष्मिता ने शहर में लगा एक बिलबोर्ड देखा, जिसपर लिखा था- बिना शादी के बच्चे कैसे गोद ले सकती हो. इस बिलबोर्ड के फोटो को शेयर कर, सुष्मिता ने अपने भाव और विचार साझा किए हैं.
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बिलबोर्ड की फोटो शेयर की, जिसमें बिना शादी के बच्चा गोद लेने की बात लिखी हुई थी, इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि, ‘ये दिल्ली और मुंबई में कई जगह देखने को मिल रहा है. मैंने पहले भी कई बार इस बात को सुना है, लेकिन फिर मैंने इस बात को ना सुनने का फैसला किया.’ इसके आगे सुष्मिता ने हैशटैग लगाकर लिखा #SingleMotherByChoice #WhyTheBias #ad.’
बता दें कि ये बिलबोर्ड दिल्ली और मुंबई की सड़कों पर लगा पाया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…