Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushmita Sen: बिना शादी के बच्चे गोद लेने पर सुष्मिता सेन ने दिया जवाब

Sushmita Sen: बिना शादी के बच्चे गोद लेने पर सुष्मिता सेन ने दिया जवाब

Sushmita Sen: मुंबई, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं, सुष्मिता को उनके खुले विचारों से लेकर फिटनेस और रिलेशनशिप्स के लिए जाना जाता है. सुष्मिता सेन ने महज 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था, जिसे उन्होंने बहुत प्यार से पाल पोस कर बड़ा […]

Advertisement
  • March 5, 2022 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sushmita Sen:

मुंबई, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं, सुष्मिता को उनके खुले विचारों से लेकर फिटनेस और रिलेशनशिप्स के लिए जाना जाता है. सुष्मिता सेन ने महज 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था, जिसे उन्होंने बहुत प्यार से पाल पोस कर बड़ा किया, आज सुष्मिता की दो खूबसूरत बेटियां हैं. ऐसे में अब सिंगल मां होने पर सुष्मिता सेन ने खूबसूरत पोस्ट शेयर की है.

मैं एक प्राउड सिंगल मदर हूँ- सुष्मिता सेन

बता दें बॉलीवुड की ग्लैमरस सुष्मिता सेन ने बिना शादी के अपनी बेटियों रेने और अलीशा को गोद लिया था. वह एक प्राउड सिंगल मदर हैं और अपनी बेटियों से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. सुष्मिता सेन अक्सर अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब सुष्मिता ने शहर में लगा एक बिलबोर्ड देखा, जिसपर लिखा था- बिना शादी के बच्चे कैसे गोद ले सकती हो. इस बिलबोर्ड के फोटो को शेयर कर, सुष्मिता ने अपने भाव और विचार साझा किए हैं.

सिंगल मदर होने पर सुष्मिता ने कही ये बात

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बिलबोर्ड की फोटो शेयर की, जिसमें बिना शादी के बच्चा गोद लेने की बात लिखी हुई थी, इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि, ‘ये दिल्ली और मुंबई में कई जगह देखने को मिल रहा है. मैंने पहले भी कई बार इस बात को सुना है, लेकिन फिर मैंने इस बात को ना सुनने का फैसला किया.’ इसके आगे सुष्मिता ने हैशटैग लगाकर लिखा #SingleMotherByChoice #WhyTheBias #ad.’

बता दें कि ये बिलबोर्ड दिल्ली और मुंबई की सड़कों पर लगा पाया गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

Advertisement