Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushmita Sen Photo: किसे याद कर बेहद दुखी हुईं सुष्मिता सेन, फैंस हुए बेचैन

Sushmita Sen Photo: किसे याद कर बेहद दुखी हुईं सुष्मिता सेन, फैंस हुए बेचैन

Sushmita Sen Photo: बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन आजकल अपनी शादी और बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हर सेलिब्रिटी कपल की तरह इनके साथ दिखने पर भी खबरें बन जाती है और ये कपल भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार को फ्लांट करने से नहीं बचते. आए दिन सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेड रोहमान शॉल के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहतीं हैं.

Advertisement
Sushmita Sen Photo
  • February 16, 2019 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन आजकल अपनी शादी और बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हर सेलिब्रिटी कपल की तरह इनके साथ दिखने पर भी खबरें बन जाती है और ये कपल भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार को फ्लांट करने से नहीं बचते. आए दिन सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेड रोहमान शॉल के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहतीं हैं. अब से कुछ देर पहले ही सुष्मिता सेन ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. सुष्मिता सेन ने इस फोटो का कैप्शन दिया है स्टीलनेस. बेहद ही नजदीक से ली गई इस फोटो में सुष्मिता सेन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं हलांकि उनके चेहरे पर शांति के भाव है जिसका जिक्र उन्होंने अपने कैप्शन में भी किया है. इस कैप्शन से तो यही अंदाजा लग रहा है कि सुष्मिता सेन किन्हीं कारणों से शायद परेशान है. कल ही सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पुलवामा आतंकी में हमले में मारे गए शहीदों को तीन कैंडिल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की थी.

सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल की शादी की खबरें भी आजकल खूब चर्चा में है. दरअसल हाल ही में सुष्मिता सेन की बेटी अलीशा के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में वो अपने बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल के साथ पहुंचीं थी. जहां पर रोहमान शाल ने उनकी बेटी के साथ रेस में हिस्सा लिया था और जीते भी थे. सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर उस दिन अपने पोस्ट में बॉयफ्रेंड रोहमान शाल को अलीशा का पिता बताया था. तब से खबरे खूब चर्चा में आई की अब बहुच जल्द सुष्मिता सेन शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=KdYiJf1bxGM

बॉलीवुड डीवा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. किसी भी खास मौके पर सुष्मिता सेन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करतीं हैं और सोशल मीडिया के उनके फैन्स को भी बड़ी बेसब्री से उनके नए पोस्ट का इंतजार रहता है.

Sushmita Sen Rohman Shawal Romantic Video: ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता सेन का प्यार भरा वीडियो वायरल, आप भी देखें

Sushmita Sen Dance Video: ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर सुष्मिता सेन ने लगाये ठुमके, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

https://www.instagram.com/p/Bt8MDKUBABD/

https://www.instagram.com/p/Btyp_4AhUX-/

https://www.instagram.com/p/BtgxU_kBxOk/

Tags

Advertisement