मुंबई: सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने कम ही फिल्मों में काम किया है। इस बीच एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! आर्या की सक्सेस के बाद सुष्मिता एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए रेडी हैं। आपको बता दें, सुष्मिता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू कर दी है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी। सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपना लुक शेयर किया है। इस सीरीज में एक्ट्रेस गौरी सावंत का किरदार निभा रही है।
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी नई सीरीज का फर्स्ट लुक साझा किया है। इस सीरीज में वो ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार प्ले कर रही हैं। सुष्मिता फोटो में साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर बदले हुए अंदाज में दिख रही हैं। ऐसा पहली बार होगा जब सुष्मिता किसी ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आएंगी।
इस लुक के साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, ‘ताली बजाऊंगी नहीं, अब बजवाऊंगी!’ गौरी सावंत के बारे में बात करते हुए सुष्मिता लिखती हैं, ‘मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को निभाने और उसकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का अवसर मिला। इससे अच्छी बात क्या ही हो सकती है।
सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस अनटाइटल वेब सीरीज की शूटिंग पूरी करने के बाद, आर्या सीजन 3 की शूटिंग करने वाली हैं। इसके अलावा आने वाले समय में फिल्म बंगला नंबर 84 में भी दिखेंगी, इसका निर्देशन मानसी बागला ने किया है।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…