मुंबई: जब से आईपीएल के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट करने का ऐलान किया है, तब से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। हर कोई अपनी राय दे रहा है। किसी को इस रिलेशनशिप के पीछे मनी पावर नजर आ रहा है तो कोई इसे उनकी मर्जी बता कर उनका समर्थन कर रहा है। अब सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देख फैंस हैरान हो गए हैं।
इस समय सोशल मीडिया सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्तों की खबरें चर्चा में चल रही हैं। तमाम खबरों और अफवाहों के बीच बीते दिन सुष्मिता सेन ने अपने रिश्ते पर सफाई दी थीं। वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर साझा की है। तस्वीर में अभिनेत्री व्हाइट गाउन पहने समंदर की खूबसूरती को निहारती नजर आ रही हैं। नजारा बेहद खूबसूरत है।
तस्वीर शेयर करते हुए सुष्मिता कैप्शन में लिखती हैं, ‘शांति और शोर को खत्म करने की शक्ति।’ सुष्मिता की ये पोस्ट से जाहिर है कि उन्हें लेकर कितनी ही बातें क्यों ना की जाए, लेकिन वो खुद को संभालना वे अच्छे से जानती हैं। ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप ओपन होने के बाद ये पहली बार है जब सुष्मिता ने इस तरह की तस्वीर साझा की है। इससे पहले उन्होंने अपनी बेटियों के साथ फोटो साझा की थीं, जिसमे उन्होंने ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी थी।
सुष्मिता सेन और इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सुष्मिता सेन के पिता से जब उनकी बेटी के ललित मोदी संग रिलेशन के बारे में पूछा जाता है तो वो कहते हैं, “मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। मैंने अपनी बेटी से सुबह ही बात की है, लेकिन उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया। जब आपने मुझे इस बारे में बताया उस वक्त मैंने उस ट्वीट को पहली बार देखा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है तो मैं इस बारे में क्या बात करूं।
शुबीर सेन आगे कहते हैं, “मुझे बाद में इस सुष्मिता और ललित के बारे में पता चल जाएगा। अभी में बस इतना कहूंगा कि मुझे इस बारे में कुछ मालूम नहीं है। हमारी बात आमतौर पर हेल्थ और खाना-पीने से रिलेटेड होती है। और इस बार भी हमारी ऐसे ही बात हुई थी जैसे हमेशा होती है। मैंने ललित मोदी के बारे में कुछ नहीं सुना है। अगर कुछ पता होता तो मैं आपको बता देता, इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है।”
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…