मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। जब से ललित मोदी ने सुष्मिता से अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया है तब से लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ यानी पैसों की लालची कहने लगे हैं। हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
अब उनके भाई राजीव सेन भी उनके समर्थन में उतर आए हैं। राजीव ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहते हैं कि मेरी बहन ‘सेल्फ मेड वुमन’ है। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी चारू असोपा के बारे में भी बात की और बताया कि एक्ट्रेस उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो क्यों नहीं करती हैं।
राजीव ने कहा, ‘मेरी बहन के बारे में मिस्टर मोदी के साथ उनकी तस्वीरों को देखकर बहुत कुछ गलत बोला गया है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरी बहन एक सेल्फ मेड वुमन है। उन्हें लाइफ में अपनी प्रायोरिटीज बखूबी पता हैं। वो एक जिम्मेदार मां हैं और कई भारतीयों की प्रेरणा भी हैं। कोई भी इस चीज को उनसे अलग नहीं कर सकता है। जो भी मेरी बहन को कहना था उन्होंने कह दिया है।
राजीव आगे कहते हैं – मीडिया में ये कहा जा रहा है कि मेरी बहन ने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया हुआ है। हालांकि, सच्चाई ये है कि उन्होंने कभी भी मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया है। दूसरी बात ये है कि वो मुझे सिर्फ ट्विटर पर फॉलो करती हैं।’
राजीव आगे कहते हैं -‘कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि मेरी बहन सुष्मिता सेन ने मेरी पत्नी चारू असोपा को फॉलो किया है। और वो उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। तो अब मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मेरी बहन बहुत स्मार्ट हैं, उन्हें पता है कि हमें कहां स्टैंड लेना है और कहा नहीं। अब तक तो सब समझ ही चुके हैं कि मेरी पत्नी कितनी साधारण हैं। वो विक्टिम कार्ड प्ले करने में माहिर है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…