October 28, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमाल आर खान ने कहा – ललित ने देश को लूटा, अभिनेत्री लुटेरे को लूटेगी
कमाल आर खान ने कहा – ललित ने देश को लूटा, अभिनेत्री लुटेरे को लूटेगी

कमाल आर खान ने कहा – ललित ने देश को लूटा, अभिनेत्री लुटेरे को लूटेगी

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : July 15, 2022, 7:19 pm IST
  • Google News

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में कमाल आर खान विवादों के लिए जानें जाते हैं। बात करें बॉलीवुड की तो उनसे उनकी खास रिश्तेदारी हैं। वो बॉलीवुड की हर खबर पर अपनी राय तो जरूर देते हैं और उसपर रिएक्ट करना तो कभी नहीं भूलते हैं। अब हाल ही में उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और ललित मोदी को अपना नया टारगेट बनाया है। दरअसल, गुरुवार को ललित मोदी ने ट्वीटर पर सुष्मिता से अपनी शादी का ऐलान किया था और एक्ट्रेस को अपनी बेटर हाफ कहा था। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने सफाई देते हुए लिखा था – स्पष्ट कर दूं कि अभी हमारी शादी नहीं हुई है, फ़िलहाल हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और शादी भी जल्द होगी।

कमाल ने तंज कसते हुए क्या कहा ?

इस खबर के आते ही कमाल ने तंज कसते हुए लिखते हैं – ब्रो ललित मोदी तुम्हारे पास बहुत पैसा है। तुम भारत को लूट कर भागे हो। सुष्मिता सेन तुम्हें केवल पैसे के लिए डेट कर रही हैं, तुमसे शादी करने के लिए नहीं। क्योंकि सुष्मिता सिर्फ अमीरों को ही डेट करती हैं। तुमने शायद उनका ट्वीटर हैंडल नहीं देखा होगा, इसीलिए सोचो कि तुम लोगों के बीच कितना प्रेम है। हैव फन!

सुष्मिता और ललित के रिलेशन से अंजान थे भाई

ललित मोदी ने अपने पोस्ट में सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हॉफ कहा था। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने एक्ट्रेस और ललित की डेटिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया दी और कहा -उन्हें इसके बारे में बिल्कुल भी आइडिया नहीं था। राजीव ने बताया उन्हें खुशी के साथ हैरानी हुई है और वो इस बारे में कुछ भी बात करने से पहले अपनी बहन से बात करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ‘सुष्मिता ने अभी तक इस बारे में मुझसे कोई बात नहीं की है। इसलिए मैं अभी इस पर अपनी कोई राय नहीं देना चाहूंगा।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन