नई दिल्ली : सुष्मिता सेन के भाई-भाभी राजीव और चारु एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. जहां अब सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने खुद पर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. दोनों की लव- हेट रिलेशनशिप फैंस के लिए काफी कंफ्यूज़िंग रही है. जहां दोनों ने कई बार अलग होने का निर्णय लिया लेकिन दोनों फिर करीब आ गए. अब चारु ने तलाक लेने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने राजीव पर उन्हें मारने-पीटने का आरोप लगाया है. इन्हीं आरोपों पर अब राजीव खुलकर बात करते नज़र आ रहे हैं.
हाल ही में चारु ने पति राजीव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. चारु ने बताया था कि राजीव उन्हें मारते-पीटते थे, गालियां देते थे और उनपर शक भी किया करते थे. उन्हें राजीव को दूसरा मौका देने पर पछतावा है. अब राजीव ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. जहां हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने चारु को ड्रामा क्वीन बताया है. वह कहते हैं, इसलिए वो ड्रामा क्वीन है. पहली बात ये कि अगर उसे तलाक चाहिए तो वो मुझे और मेरी फैमिली को सीधा कॉल कर सकती है. लेकिन इसके लिए वो मीडिया को कॉल कर रही है, इसकी क्या जरूरत थी? राजीव ने आगे बताया, ‘वो स्टेबल इंसान नहीं है.’
राजीव आगे कहते हैं, ‘उसके सभी आरोप झूठे हैं कि मैं महीनों तक गायब हो जाता था, मैं उसे गालियां देता हूं और मार-पीट करता हूं. मैं बता दूं मैंने कभी भी मीडिया से कुछ नहीं कहा है. मैंने हमेशा जवाब देते हुए खुद को सिर्फ डिफेंड ही किया है. अब मैं वाकई में अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर परेशान हूं, क्योंकि वह उसके साथ है. यूट्यूब और सोशल मीडिया की बदौलत हमारी लाइफ पहले से ही पब्लिक है. क्या हो रहा है, कौन गलत है और कौन सही, मैं अभी भी सब कुछ कह सकता हूं लेकिन मैं चारु और उसकी फैमिली को सम्मान देना चाहता हूं.’ बता दें, दोनों ने साल 2019 में शादी रचाई थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में तनाव आ गया. दोनों के बीच का ये तनाव शुरुआत से ही पब्लिक रहा है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…