बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: 25 साल पहले आज ही के दिन सुष्मिता सने ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. इस खिताब को आज यानी 24 मई को 25 साल हो गए हैं. सुष्मिता ने इस खास दिन को बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और गोद ली हई बेटियों के साथ एंजॉय किया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर केक काटते हुए फोटो शेयर की हैं. फोटो के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया है. इस नोट में उन्होंने माृतभूमि का शुक्रिया अदा किया जिसने उनको एक पहचान दी. इसके साथ कि फिलीपींस के लोगों को भी शु्क्रिया अदा किया है कि उन्होंने अपने देश में इतना सम्मान दिया.
सुष्मिता सेन ने इसके साथ ही ऑर्गेनाइजर को धन्यवाद दिया है. सुष्मिता सेन ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने वर्ष 1994 में उन्हें 18 साल की उम्र में कितना कुछ सिखाया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा उनकी सिखाई गी सीख ने पूरे 25 साल में उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद की है. इसके अलावा सुष्मिता सेन ने अपने नोट में अपने साथ रहे 77 प्रतिभागी के प्यार का भी अनुभव शेयर किया जिन्होेंने वर्ष 1994 में उनका साथ निभाया. इस दौरान पहली नंबर पर विजयी बनी मिस कोलंबिया को भी अपने नोट में जिक्र किया.
सुष्मिता सेन की इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कमेंट कर लिखा कि ये सारे खूबूसूरत फोटो ये जताती हैं कि तुम बहुत ही महान हो. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इसमें कोई दोहराये नहीं है कि तुम्हारी मिस यूनिवर्स की यात्रा सुखद रही होगी.
सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. साल 2010 में फिल्म नो प्रॉबल्म में वह नजर आईँ थी. इसके अलावा फिल्म बीवी नंबर 1, फिज, आंखे, मैं हूं ना और मेैंने प्यार कियाा से उन्होंने सभी का दिल जीता है. इसके अलावा सोशल मीडिाय पर वह अपनी योगा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…