Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushmita-Rohman: ‘आर्या 3’ के प्रचार के दौरान पूर्व प्रेमी संग दिखीं सुष्मिता सेन, क्या फिर साथ आए रोहमन-सुष्मिता सेन ?

Sushmita-Rohman: ‘आर्या 3’ के प्रचार के दौरान पूर्व प्रेमी संग दिखीं सुष्मिता सेन, क्या फिर साथ आए रोहमन-सुष्मिता सेन ?

नई दिल्लीः इस साल की शुरुआत में जब सुष्मिता जयपुर में ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही थीं, तब दिल का दौरा पड़ने के बाद से रोहमन उनके साथ ही हैं। वह सुष्मिता के परिवार और बेटियों रेनी और अलीसा के साथ भी घूमते नजर आते हैं। इस बीच सुष्मिता ने कभी भी […]

Advertisement
Sushmita-Rohman: 'आर्या 3' के प्रचार के दौरान पूर्व प्रेमी संग दिखीं सुष्मिता सेन, क्या फिर साथ आए रोहमन-सुष्मिता सेन ?
  • November 3, 2023 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः इस साल की शुरुआत में जब सुष्मिता जयपुर में ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही थीं, तब दिल का दौरा पड़ने के बाद से रोहमन उनके साथ ही हैं। वह सुष्मिता के परिवार और बेटियों रेनी और अलीसा के साथ भी घूमते नजर आते हैं। इस बीच सुष्मिता ने कभी भी रोहमन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की। 2021 में वे दोनों अलग हो गए और सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रेकअप के बारे में पुष्टि की थी। उन्होंने लिखा था, ”हमने दोस्त के तौर पर शुरुआत की थी, हम दोस्त ही रहेंगे। रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो चुका था, प्यार अभी भी बना हुआ है।”

साथ में वीडियो हुआ वायरल

अब सुष्मिता और रोहमन का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और लोगों का मानना है कि दोनों फिर एक साथ आ गए हैं। गुरुवार को जब सुष्मिता ‘आर्या 3’ का प्रमोशन कर रही थीं तो उनके साथ रोहमन शॉल भी थे। वीडियो में रोहमन सुष्मिता को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे हैं। वह न सिर्फ सुष्मिता के प्रमोशनल काम के दौरान उनके बगल में खड़े नजर आ रहे हैं, बल्कि वह उन्हें तैयार होने के लिए प्रेरित भी करते नजर आ रहे हैं।

रोहमन ने अपने रिश्ते को लेकर बोली थी ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान रोहमन ने अपने रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाओं पर बात की थी। कि वे साथ में अच्छे लगते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अलग हो चुके हैं। उनके मुताबिक, लोग क्या कहते हैं यह उनका काम है और इसके लिए उन्हें किसी को अपनी सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे लोगों की हर बात का जवाब नहीं दे सकते। वे अपना जीवन जीते हैं, और बस इतना ही है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि सुष्मिता के स्तर तक पहुंचने के लिए, यहां तक कि उनके साथ एक फ्रेम में रहने के लिए भी उन्हें अत्यंत मेहनत करनी होगी। उनके अनुसार, जब आप किसी इंसान से प्यार करते हैं तो आपको उसकी हर चीज पसंद आती है। मजाकिया अंदाज में रोहमन ने कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं है कि सुष्मिता उन्हें शतरंज में हरा देती हैं और उन्हें हारना बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन उन्हें ये सुष्मिता के साथ चलेगा।

यह भी पढ़ें – https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/urfi-javed-urfi-javed-arrested-due-to-bold-clothes-video-went-viral

Advertisement