Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोन चिरैया का फर्स्ट लुक आया सामने, डकैत की भूमिका में नजर आए सुशांत सिंह राजपूत

सोन चिरैया का फर्स्ट लुक आया सामने, डकैत की भूमिका में नजर आए सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपुत फिल्म सोनचिड़िया में डकैत की भूमिका में नजर आ रहे हैं, सुशांत के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. सुशांत सिंह के लुक को देखकर ये कहा जा रहा है कि शोले के गब्बर से काफी मिलता-जुलता है. फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा रणवीर शौरी, मनोज वाजपेयी और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
sushant-singh-sonchiriya-first-look
  • July 4, 2018 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पास एमएस धोनी फिल्म की शानदार सफलता के बाद कई प्रोजेक्टस की लाइन लग चुकी है. कुछ देर पहले सुशांत सिंह राजपुत की अपकमिंग फिल्म सोन चिरैया का फर्स्ट लुक सामने आया है. जिसे मुवी क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर सोन चिड़िया के फर्स्ट लुक कोशेयर करते हुए इस फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान किया है.

फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत खूंखार डकैत की भूमिका में नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत पहली बार इस तरह की भूमिका निभा रहे हैं. अभी तक सुशांत सिंह राजपुत की जितनी भी फिल्में आईं हैं, सबमें वो कुल लुक में नजर आए हैं. पहली बार सुशांत सिंह को इस तरह की भूमिका में देखकर उनके फैंस भी फिल्म सोन चिरैया को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

सोन चिरैया के पोस्टर पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी के साथ फिल्म की कास्ट भी नजर आ रही है. इस पोस्टर में सभी डकैत की भूमिका में हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, बैरी बेईमान, बागी सावधान!. सोन चिरैया अगले साल 8 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपुत के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

सोन चिरैया को अभिषेक चौबे डॉयरेक्ट कर रहे हैं. सोन चिरैया के पोस्टर पर सुशांत सिंह के लुक को देखकर शोले के गब्बर की याद आ जाएगी. रॉनी स्क्रूवाला फिल्म सोन चिरैया को प्रोड्यूस कर रहे हैें. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत चंबल के डाकू की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में 1970 के दशक की कहानी को दिखाया जाएगा. जो चंबल के बीहड़ों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी.

सुशांत सिंह राजपूत संजना सांघी की फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स रीमेक का फर्स्ट लुक जारी

फिल्म सोन चिरैया से भूमि पेडनेकर का फूलन देवी लुक रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=vYbuvDCYylQ

Tags

Advertisement