Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushant Singh Rajput Kedarnath Photo: केदारनाथ के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने की कड़ी मेहनत, फोटो देख रह जाएंगे हैरान

Sushant Singh Rajput Kedarnath Photo: केदारनाथ के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने की कड़ी मेहनत, फोटो देख रह जाएंगे हैरान

Sushant Singh Rajput Kedarnath Photo: सुशांत सिंह राजपूत अपनी अगली फिल्म में कुली की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ पर आधारित है. उन्होंने इस फिल्म के रोल के लिए अपनी तैयारी की एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
Sushant-Singh-Rajput
  • November 23, 2018 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हर नई फिल्म और रोल के लिए एक अभिनेता को कई तरह की तैयारियों से गुजरना पड़ता है. चाहे वो बॉडी में कुछ बदलाव करने हो या डांस सिखना हो या किसी भाषा को बोलने का अंदाज. सभी की तैयारियां फिल्म की शूटिंग शुरू होने से कई महीनों पहले ही शुरू हो जाती हैं. ये अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर फोटो से भी पता चल रहा है. वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म केदारनाथ में दिखेंगे. उनके साथ इस फिल्म से अभिनेत्री सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

इस फिल्म में सुशांत एक कुली या पिट्ठू की भूमिका में हैं जो केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को अपनी पीठ या घोड़े पर लेकर जाता है. इस रोल को निभाने के लिए सुशांत ने कई तरह की शारीरिक ट्रेनिंग ली है. सोशल मीडिया पर शेयर एक फोटो से इस बात का पता चल रहा है. फोटो में वो ट्रेडमिल पर चलते हुए अपनी पीठ पर भारी सामान लिए दिख रहे हैं. वहीं इसी फोटो में फिल्म का एक सीन भी दिख रहा है जिसमें वो अपनी पीठ पर यात्री को लेकर चढ़ाई कर रहे हैं. फिल्म के गाने नमो नमो की कुछ लाइनों के साथ सुशांत ने ये फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘मिझे भ्रम था जो है मेरा, था कभी नहीं मेरा, अर्थ क्या निरर्थ क्या, जो भी है सभी तेरा. तेरे सामने है झुका, मेरे सर पे हाथ रख तेरा, नमो नमो जी शंकरा. जिसकी तीन आंखें है. जो सुख, शांति और समृद्धि देता और ध्यान रखता है. जो समय से भी परे है. उसका मैं सजदा करता हूं.’

https://www.instagram.com/p/BqgX5IolqRG/

बता दें कि फिल्म केदारनाथ 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ पर आधारित है. उस साल केदारनाथ धाम के उपर बादल फटने से आई बाढ़ से जान माल का बहुत नुकसान हुआ था. लेकिन इस बीच मंदिर को कुछ नहीं हुआ था. इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए ग्राफिक्स से दर्शक बहुत उत्सुक हैं. साथ ही ट्रेलर में फैन्स को सुशांत और सारा के बीच की केमेस्ट्री भी अच्छी लगी. फिल्म 7 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.

Kedarnath Qaafirana Song: केदारनाथ के गाना काफिराना रिलीज, सुशांत सिंह के साथ सारा अली खान की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Kedarnath Look: केदारनाथ का अगला गाना रिलीज होने से पहले सारा अली खान की इस मस्ती ने जीता सुशांत सिंह राजपूत का दिल

Tags

Advertisement