Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुशांत सिंह राजपूत संजना सांघी की फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स रीमेक का फर्स्ट लुक जारी

सुशांत सिंह राजपूत संजना सांघी की फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स रीमेक का फर्स्ट लुक जारी

हॉलिवुड की सुपरहिट रोमांटिक-ट्रैजेडी फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का हिंदी रीमेक बन रहा है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघवी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. मुकेश छावरा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
The Fault In Our Stars First Look
  • June 29, 2018 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी अपकमिंग फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस फिल्म में संजना सांघी लीड एक्ट्रेस हैं. यह हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का रीमेक है. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी साथ नजर आ रहे हैं. द फॉल्ट इन अवर स्टार्स हॉलिवुड की सुपरहिट रोमांटिक-ट्रैजेडी फिल्म है जिसके हिंदी वर्जन में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे.

द फॉल्ट इन अवर स्टार्स को जॉश बूनी ने डायरेक्ट किया है जो इसी टाइटल के नोबल पर बेस्ड है. द फॉल्ट इन अवर स्टार्स के हिंदी वर्जन के जरिए मुकेश छाबरा डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. अभी तक वे कास्टिंग डायरेक्टर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक आज ही जारी हुआ है जिसे सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई शुरूआत कैप्शन के साथ शेयर किया है. फर्स्ट लुक में संजना सांघी और सुशांत सिंह काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.

संजना सांघी इस फिल्म के जरिए बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने जा रही हैं. सांघी इससे पहले रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स में कैमियो रोल कर चुकी हैं. यह बतौर लीड उनकी पहली फिल्म होगी. मुकेश छावरा और सुशांत सिंह की दोस्ती फिल्म काय पो छे के समय से है. उस फिल्म के लिए सुशांत को मुकेश छावरा ने ही कास्ट किया था. इसके बाद से दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. सुशांत सिंह राजपूत अभी कई प्रोजक्ट को लेकर बिजी बताए जा रहे हैं. सुशांत राजपूत की तकादुम, सोन चिरिया, मुरली पेटकर, पानी, केदारनाथ, चंदा मामा दूर के और ड्राइव फिल्में लाइन में हैं. इनमें से अधिकांश इसी साल बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली हैं.

https://twitter.com/itsSSR/status/1012587916802117634

सुशांत सिंह राजपूत का अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना रह गया अधूरा, बजट देख प्रोड्यूसर हुए हैरान तो टालनी पड़ी फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत नेअपनी इस हॉट फोटो के साथ किसे बोल दिया I LOVE YOU

Tags

Advertisement