Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushant Singh Rajput Rifleman Legal Trouble: शूटिंग शुरू होने से पहले ही कानूनी दांव पेंच में फंसी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राइफलमैन

Sushant Singh Rajput Rifleman Legal Trouble: शूटिंग शुरू होने से पहले ही कानूनी दांव पेंच में फंसी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राइफलमैन

Sushant Singh Rajput Rifleman Legal Trouble: अपनी पिछली फिल्म केदारनाथ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब अपनी अगली फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे की रिलीज का इंतजार में है. उससे पहले सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी अगली फिल्म राइफलमैन की भी अनाउंसमेंट कर दी है. लेकिन फिल्म के शुरू होने से पहले ही उनकी फिल्म कानूनी मसले में फंस गई है.

Advertisement
Suhant singh rajput 's upcoming film Rifleman lands in legal trouble
  • January 20, 2019 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 बॉलवीुड डेस्क, मुंबई. छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद बड़े पर्दे पर धूम मचा रहे एक्टर सुशातं सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म राइफलमैन कानूनी झंझट में पड़ गई है. हाल ही में रिलीज हुई 72 ऑवर्स: शहीद हू नेवर डाइड मेकर्स ने दावा किया है कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने के मूल अधिकार उनके पास है. 72 घंटे के निर्देशक अविनाश ध्यानी ने शनिवार को एक प्रेस कॉनफ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही.

15 जनवरी सेना दिवस के मौके पर, सुशांत सिंह राजपुत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी आने वाली फिल्म राइफलमैन की घोषणा की थी. और अब सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के निर्माता ने 72 ऑवर्स .की टीम को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वे अपनी फिल्म को रिलीज नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास जसंवत सिंह रावत के जीवन पर फिल्म बनाने का ऑफिशियल राइट्स है.

https://www.instagram.com/p/BsqDsialvk_/

हालांकि, अविनाश ध्यानी ने कहा कि- हम इस मुद्दे से पीछे हटने वाले नहीं हैं. मैं पिछले 15 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. अगर वे (अबूंदंतिया एंटरटेनमेंट) को लगता है कि हम उनके दबाव में पीछे हट जाएंगे तो यह उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपुत को फिल्म करने से पहले कानूनी पक्ष नही देखने पर भी हवाला दिया. बता दें, राइफलमैन से पहले सुशातं सिंह राजपूत की सोनचिड़िया और छिछोरे इस साल रिलीज होने वाली है. फिल्म सोनचिड़िया चंबल के डाकुओ पर आधारित फिल्म है.

Sushant Singh Rajput Dance Video: सलमान खान के फेमस गाने पर सुशांत सिंह राजपूत का जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Drive Release Date: जैकलीन फर्नांडिस और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव 28 जून को होगी रिलीज

https://www.instagram.com/p/BszYY-RlaIS/

https://www.instagram.com/p/BsqK7SCF6Mp/

https://www.instagram.com/p/BspDFG8lesy/

Tags

Advertisement