Sushant Singh Rajput on rumoured relationship with Rhea Chakraborty: फिल्म छिछोरे के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर छाए हुए हैं. कभी सुशांत का नाम सारा अली खान से तो कभी कृति सेनन के साथ जोड़ा जाता है. पिछले लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छिछोरे’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस बीच वह अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर लगातार बने हुए हैं. कभी कृति सेनन तो कभी सारा अली खान के साथ उनका नाम जुड़ता रहा है. इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ रहा है. जलेबी फेम रिया चक्रवर्ती के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब उड़ी हुई हैं.
फिल्म छिछोरे के प्रमोशन के बीच एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप पर कहा कि अगर कुछ नया-नया हो तो उसके बारे में पूरी श्योरिटी के साथ कुछ भी कहना गलत है. तब तक कुछ कहना गलत है कि जब तक पूरी तरह श्योर न हो जाएं. इस बारे में खुलासा करने के लिए उन्हें दूसरे इंसान की सलाह भी लेनी चाहिए. मैं सिर्फ खुद से जुड़ी चीजों पर ही बात करना पसंद करता हूं और दूसरो से जुड़ी चीजों से बात करना पसंद नहीं है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है. दोनों को साथ में डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया है जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई है. इस बार सुशांत सिंह राजपूत ने सीधे तो नहीं लेकिन इनयारेक्टिली रिया चक्रवर्ती के साथ अपने रिलेशनशिप की बातों को जरूर स्वीकार किया है.
फिल्म छिछोरे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. टीवी जगत के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत पहले अपनी ही को-स्टार अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सुशांत का नाम सारा अली खान के साथ जोड़ा. इतना ही नहीं सुशांत और कृति सेनन के रिलेशनशिप की खबरें भी सामने आई थी.