Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शर्ट उतार कर जब सुशांत सिंह राजपूत ने ‘मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

शर्ट उतार कर जब सुशांत सिंह राजपूत ने ‘मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

सुशांत सिंह राजपूत अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. रिएलिटी शो जरा नच के दिखा और झलक दिखला जा जैसे शोज में अपने डांस से लाखों दिलों को घायल कर चुके सुशांत ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया हैं. फिल्म राब्ता में कृति सेनन के साथ हिट गाने मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड पर डांस करने के बाद सुशांत एक बार फिर उसी गाने पर अपनी शर्ट उतार कर डांस फ्लोर पर जमकर नाच रहे हैं.

Advertisement
  • February 21, 2018 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत बेहद कम समय में बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए है जो अपनी फिल्मों के लिए किसी भी रोल में ढ़लने के लिए कड़ी मेहनत करने से नहीं चूकते. बात चाहें  फिल्मों की हो या फिर पर्सनल लाइफ की सुशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हर दिन अपनी फिल्म से जुड़ी तस्वीरें या फिर कोई मोटिवेशनल मैसेज शेयर कर सुशांत फैंस के साथ कनेक्टेड रहना जानते हैं.

लेकिन 31 साल के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब एक्टर अपनी ही फिल्म के किसी गाने पर सडांस कर रहा हो और वो भी बिना शर्ट के और तो और उनके सिक्स पैक एब्स भी तो इसमें नजर आ रहे हैं. फैंस के लिए तो सुशांत का ये लुक किसी ट्रीट से कम नही हैं. सुशांत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी फिल्म राब्ता के गाने मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड पर डांस फ्लोर पर आग लगा रहे हैं.

सुशांत के साथ इस वीडियो में उनके ट्रेनर राहुल शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में हिट सॉन्ग पर एक दूसरे के साथ इस तरह ताल से ताल मिला रहे हैं जैसे उन्हें कोई देख ही नहीं रहा. बॉलीवुड इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ, ऋतिर रोशन के बाद अगर सुशांत सिंह एक अच्छे डांसर हैं. सुशांत ने फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर से डांस सिखा हैं. ऐसे में सुशांत के डांस मूव्स देखने के बाद फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नही हैं. सुशांत अपने डांस का जलवा रिएलिटी डांस शो जरा नच के दिखा और झलक दिखला जा में भी दिखा चुके हैं. 

https://www.instagram.com/p/BfcbohcAI1X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

सुशांत सिंह राजपूत की फिटनेस का राज क्या जानते हैं आप, इस वीडियो से हो जाएगा साफ

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलिन फर्नांडीस की फिल्म ड्राइव का पोस्टर रिलीज, 7 सितंबर को होगी रिलीज

जींस पैंट उतार कर बदहवास हुए सुशांत सिंह राजपूत फैंस ने कहा,बेहूदा

https://www.youtube.com/watch?v=NpiHkLlcmSM

Tags

Advertisement