Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म सोन चिरैया से भूमि पेडनेकर का फूलन देवी लुक रिलीज

फिल्म सोन चिरैया से भूमि पेडनेकर का फूलन देवी लुक रिलीज

भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म सोन चिरैया में उनके किरदार का पहला लुक सामने आया है. भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने लुक को जारी किया है. भूमि साड़ी पहने हुए राइफल के साथ दिखी है. भुमि बहुत ही सिपंल लुक में नजर आ रही हैं. भूमि पेडनेकर के साथ सुशांत सिंह राजपूत फिल्म सोन चिरैया में मुख्य किरदार में है.

Advertisement
Sushant Singh Rajput film Son Chiriya With Bhumi Pednerkar revealed her Phoolan Devi first look in this movie
  • April 4, 2018 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भूमि पेडनेकर की नई फिल्म सोन चिरैया में उनके किरदार फूलन देवी का पहला लुक सामने आया है. भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने फूलन देवी लुक को रिवील किया है. भूमि साड़ी पहने हुए राइफल के साथ दिखी है. भुमि बहुत ही सिपंल लुक में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक जानी मानी डाकु फूलन देवी से मिलता जूलता है. फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है. भूमि पेडनेकर के साथ सुशांत सिंह राजपूत फिल्म सोन चिरैया में मुख्य किरदार में है. दोनों सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों स्टार फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित है. इस फिल्म में डाकुओं के जीवन को पर्दे पर अलग अंदाज दिखाया जाएगा.

बता दें कि फिल्म सोन चिरैया चंबल के डाकुओं के जीवन पर आधारित हैं जिसका टाइटल सोन चिरैया रखा गया है. फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं. अभिषेक चौबे इश्किया और उड़ता पंजाब फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. बॉलीवुड में अब तक डाकुओं पर कई फिल्में बन चुकी है कई फिल्म काफी हिट भी रही है. लेकिन इन फिल्मों की कहानी के केंद्र में सिर्फ डकैती, खून खराबा और लूटपाट ही दिखाया जाएगा. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा,रणवीर शोरी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. सुशांत और भूमि की एक साथ ये पहली फिल्म हैं. देखान दिलचस्प होगा की सुशांत जैसे क्यूट एक्टर डाकु के किरदार में सिल्वर स्क्रिन पर आपना जादू चलाने में कामयाब होते है या नहीं.

https://www.instagram.com/p/BhIic-6l9NN/?taken-by=psbhumi

मिजवान फैशन शो में रैंप पर नजर आएंगे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

अनोखे प्यार की मिसाल: ये कपल तलाक के 50 साल बाद फिर करेगा शादी

Tags

Advertisement