• होम
  • मनोरंजन
  • Sushant Singh Rajput Death Case: हम प्रोटेस्ट करेंगे… CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर परिवार का विरोध, बोले- “हम लड़ाई जारी रखेंगे”

Sushant Singh Rajput Death Case: हम प्रोटेस्ट करेंगे… CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर परिवार का विरोध, बोले- “हम लड़ाई जारी रखेंगे”

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में एक नया मोड़ आया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया है कि करीब पांच साल पहले सुशांत ने आत्महत्या की थी. हालांकि इस फैसले से सुशांत का परिवार संतुष्ट नहीं है और उन्होंने इस जांच के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है.

सुशांत सिंह राजपूत
inkhbar News
  • March 23, 2025 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में एक नया मोड़ आया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया है कि करीब पांच साल पहले सुशांत ने आत्महत्या की थी. हालांकि इस फैसले से सुशांत का परिवार संतुष्ट नहीं है और उन्होंने इस जांच के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है. परिवार का मानना है कि यह मामला केवल आत्महत्या तक सीमित नहीं है और वे अपने बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर पीछे नहीं हटेंगे.

CBI की रिपोर्ट और परिवार की नाराजगी

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को पांच साल होने को हैं और इस दौरान यह केस कई बार सुर्खियों में रहा. CBI ने हाल ही में अपनी जांच पूरी कर क्लोजर रिपोर्ट जारी की. जिसमें अभिनेता की मृत्यु को आत्महत्या बताया गया. इस निष्कर्ष से जहां अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को राहत मिली है. वहीं सुशांत का परिवार इससे बेहद असंतुष्ट है. परिवार के वकील वरुण सिंह ने पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘हां, हम इस केस के खिलाफ विरोध करने जा रहे हैं. सुशांत का परिवार मानता है कि यह कोई साधारण आत्महत्या का मामला नहीं है.’ यह बयान साफ करता है कि परिवार CBI की जांच से खुश नहीं है और वे इसे चुनौती देने को तैयार हैं.

पांच साल पहले की वह दुखद घटना

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस घटना के बाद परिवार की मांग पर CBI ने मामले की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों का नाम सामने आया. रिया को ड्रग्स से जुड़े आरोपों में जेल भी जाना पड़ा लेकिन अब उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है. दूसरी ओर सुशांत का परिवार इस नतीजे को स्वीकार करने को तैयार नहीं है और वे इसे आगे ले जाने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढे़ं- जस्टिस वर्मा कैश कांड: पहले सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया वीडियो, अब सफाई कर्मचारियों को मिले जले हुए 500-500 रुपये के नोट