मुंबई : 14 जून, 2020 .. ये वो मनहूस दिन है जिस पर लोगों को यकीन करना बहुत मुश्किल हैं या कोई यकीन करना ही नहीं चाहता था। ये वहीं दिन था जब एक हंसता, मुस्कराता, सितारों की दुनिया से प्यार करने वाला नौजवान इस दुनिया से कहीं बहुत दूर बिना बताए चला गया। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को आज ही के दिन अलविदा कहा था। सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस की यादों में आज भी उनका पसंदीदा एक्टर जीवित है।
उनके फैंस, फ्रेंड्स और परिवार वाले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सुशांत को याद कर रहे हैं। इस बीच एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी उनके साथ 4 थ्रोबैक फोटो शेयर की। फोटो शेयर कर रिया कैप्शन में लिखती हैं, “मैं हर दिन तुम्हें याद करती हूं” इसके साथ रिया ने ब्लैक हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की। इन सभी फोटोज में रिया और सुशांत एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
वहीं सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी एक हार्टफेल्ट नोट शेयर कर अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया । श्वेता सुशांत की एक फोटो शेयर कर लिखती है, “भाई आपको अपना नश्वर शरीर छोड़े हए 2 साल हो गए लेकिन आप अपनी वेल्यूज के कारण अमर हो गए हो, जो आप फॉलो करते थे। दया, करूणा और सबको प्यार करना। आप कई लोगों के लिए काफी कुछ करना चाहते थे।”
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह एक भारतीय अभिनेता थे। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन के सीरियल्स से की थी। उनका पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा “किस देश में है मेरा दिल” था, उसके बाद ज़ी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता में मानव के किरदार में दिखे थे। उसके बाद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की ओर पहला कदम बढ़ाया था।
पहली फिल्म एक्टर की 2013 में आई फ़िल्म काई पो चे थी । इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में काम किया।सबसे बड़ी फ़िल्म एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई, उन्हें अवार्ड्स भी मिले थे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…