नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस में लव, डिप्रेशन, काला जादू के बाद अब नया एंगल निकल रहा है और वो है नशा. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट के खुलासे ने इस मामले को नया मोड दे दिया है जिसमें ड्रग्स के लेन-देन की बात चल रही है. ड्रग्स की बात सामने आते ही इस मामले में नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट की एंट्री हो गई है जो इस पूरे मामले में ड्रग्स के लेन-देन संबंधित छानबीन करेगी.
रिया चक्रवर्ती और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से ईडी पूछताछ कर चुकी है. इस बीच रिया के फोन को खंगाला गया तो उसमें दोनों के बीच की एक चैट सामने आई है, जिसमें ड्रग्स से जुड़ी बातचीत का खुलासा हुआ है. 19 जनवरी, 2020 को हुई इस बातचीत में कहा गया, ‘आज सुबह वो रो रहा था और सिद्धू को वापस जाने को कहा. वो मदद मांग रहा है और इलाज करवाएगा.’
चैट में आगे लिखा है कि अगर उसे DID, तो डॉक्टर्स से सही दवाई लेंगे. वो कह रहा है कि तुम मेरा इतना ख्याल रख रहे हो, फिर भी वो ठीक नहीं हो रहा. उसे वीड लेना बिल्कुल बंद करना होगा, वो बोल रहा था कि उसने कल से छोड़ दिया है. यहां वीड मतलब गांजे से है. चैट में आगे लिखा कि वो सोने चला गया है, मैं भी जा रहा हूं. साहिल को आरोग्यनिधि जाना है ना? जवाब मिला हां.
इसके अलावा एक वॉट्सऐप चैट 17 अप्रैल 2020 का सामने आया है जिसमें रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुशी के बीच में बात हो रही है. चैट में मिरांडा ने रिया को मैसेज किया है, ‘हाय रिया, वो स्टफ लगभग खत्म हो गया है’. बाद में मिरांडा ने लिखा, ‘क्या हमें शोविक के दोस्त से लेना चाहिए, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड ही है.’
रिया चक्रवर्ती ने 25 नवंबर, 2019 को जया साहा को एक मैसेज भेजा. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कॉफी, चाय या पानी में चार ड्रॉप इस्तेमाल करो और उसे पीने दो. फिर उसे 30-40 मिनट का वक्त दो’. इसी चैट के बाद जया साहा को ईडी ने नोटिस भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया है.
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…