मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग खत्म कर ली है. अब सुशांत पहुंच गए हैं चंबल जहां उन्होंने अपनी फिल्म सोन चिरैया की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के लोकेशन की एक फोटो सुशांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इस फोटो के साथ उन्होंने फिल्म के बाकी कास्ट के नाम भी दिए हैं. साथ ही सुशांत ने लिखा है कि वो इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. फिल्म में सुशांत सिंह के साथ भूमि पेडनेकर रोमांस करती नजर आएंगी.
बता दें ‘इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक अभिषेक चौबे चंबल के डाकुओं के जीवन पर आधारित ये फिल्म बना रहे हैं जिसका टाइटल सोन चिरैया होगा. दरअसल, बॉलीवुड में चंबल के डाकुओं पर कई फिल्म बनी हैं, लेकिन इन फिल्मों की कहानी के केंद्र में सिर्फ डकैती, खून खराबा और लूटपाट ही दिखाया गया है. अभिषेक अपनी फिल्म में चंबल के डाकुओं के जीवन का दूसरा पहलू दिखाएंगे. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा,रणवीर शोरी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. सुशांत और भूमि की एक साथ ये पहली फिल्म हैं. देखना होगा सिल्वर स्क्रीन पर ये जोड़ी दर्शकों का मन कितना जीत पाती है.
आपको बता दें ‘सोन चिरैया’ के अलावा सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की ‘केदारनाथ’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में 2013 में केदारनाथ में आई तबाही को दिखाया जाएगा. इसके अलावा सुशांत जल्द ही ‘चंदा मामा दूर के’ में भी नजर आएंगे.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…