Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushant Singh Denies Sexual Harassing Allegation Metoo: सुशांत सिंह राजपूत का यौन शोषण आरोपों से इनकार,कहा- पब्लिसिटी स्‍टंट के लिए था

Sushant Singh Denies Sexual Harassing Allegation Metoo: सुशांत सिंह राजपूत का यौन शोषण आरोपों से इनकार,कहा- पब्लिसिटी स्‍टंट के लिए था

Sushant Singh denies sexual harassing allegation Metoo: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जल्द ही सुशांत की फिल्म 'किजी और मैनी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ संजना सांघवी हैं. हाल ही में सुशांत सिंह ने अपने ट्टविटर अकाउंट पर संजना की पर्सनल चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

Advertisement
  • October 19, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sushant Singh denies sexual harassing allegation Metoo: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सुशांत सोशल मीडिया पर सारी बाते और फोटो शेयर करते रहते हैं. सुशांत की फिल्म किजी और मैनी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर कई विवाद भी हो रहे हैं. संजना सांघवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सुशांत इनदिनों मीटू को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि किजी और मैनी फिल्म की हिरोइन संजना संघनी को सेट पर असहज फील कराया था. उसी की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी.

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे संजना की पर्सनल स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अच्छा नहीं लग रहा है पर और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. इसलिए मुझे ये काम करना पड़ रहा है. सुशांत सिंह राजपूत ने संजना के साथ सेट के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक का पूरी बाते स्क्रीनशॉट के जरिए शेयर किया है.

सुशांत सिंह के ट्टविटर हैंडल से वेरिफाइड अकांउट का साइन या ब्लू कलर का साइन हटा दिया है. सुशांत ने कहा कि पिछली बार भी 5 सितम्बर से ब्लू टिक हटा हुआ हैं. अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. इस वजह से काफी मुशकिले आ गई हैं. सुशांत को सपॉर्ट मुकेश छाबड़ा ने किया है. मुकेश छाबड़ा ने सुशांत का समर्थन में कहा कि सेट पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

https://twitter.com/itsSSR/status/1053110508050571264

https://twitter.com/itsSSR/status/1053109681818763264

https://twitter.com/CastingChhabra/status/1052990493334867968

https://www.instagram.com/p/BpEx3jkFfd6/?hl=en&taken-by=sushantsinghrajput

Vinta Nanda Rape Alligation on Alok Nath #MeToo: जब तारा शो की एक्ट्रेस नवनीत निशान ने ठोका था आलोक नाथ पर 1 करोड़ रुपये का मुकदमा

Chhichhore First look Poster: छिछोरे फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर के नजर आए कई रूप

Tags

Advertisement