नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के गाने आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. उनकी भगवान पर भी उनकी गहरी आस्था है. सोनू निगम ने एक ऐसा किस्सा बताया था जिसमें उनकी जान तब बच गई थी जब वह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. हनुमान जी ने उसकी जान बचाई थी. सोनू निगम के साथ ये घटना तब घटी जब वो पाकिस्तान में एक कॉन्सर्ट में गए थे. तभी एक हादसे ने उनके होश उड़ा दिए थे और उसी वक्त उन्होंने हनुमान चालीसा का जाप करना शुरू कर दिया था.
हिंदू धर्म में हनुमान जी को सर्वशक्तिमान देवता माना जाता है. हनुमान चालीसा को लेकर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का मानना है कि इससे हर समस्या दूर हो जाती है. सोनू निगम भी मानते हैं कि हनुमान जी में बहुत शक्ति है. उन्होंने बताया था कि इसकी वजह से उन पर बहुत बड़ी मुसीबत आने से बच गई. मीडिया के मुताबिक, ये 10 अप्रैल 2004 की घटना है जब सोनू निगम अपने परिवार के साथ पाकिस्तान के जियो टीवी के एक कॉन्सर्ट में गए थे.
पाकिस्तान की वो जगह जहां सोनू निगम गए थे. वह जगह आर्मी एरिया में थी और सोनू कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद वापस जा रहा था. उसी वक्त एक जोरदार धमाका हुआ और पास की एक कार के परखच्चे उड़ गए. उसके बाद वो काफी डर गए और तुरंत हनुमान चालीसा पढ़ने लगे और तब पढ़े जब तक वो एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्लास्ट का निशाना सोनू निगम पर ही था लेकिन वो बाल-बाल बचे. वहीं सोनू निगम ने कहा था कि हनुमान जी ने उन्हें बचाया था और उसके बाद से हनुमान जी में उनकी श्रद्धा और बढ़ गई थी.
सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को दिल्ली NCR के फ़रीदाबाद में हुआ था. उनके पिता अगम कुमार निगम भी एक मशहूर गायक हैं, और उनकी मां शोभा निगम हैं. सोनू निगम की बहनें नितिका और मीनल निगम भी गायिका हैं. सोनू निगम अपने पिता के साथ उनके शो में जाते थे और धीरे-धीरे उन्होंने गाना शुरू कर दिया. सोनू निगम के गाने ‘अभी मुझ में कहीं’, ‘कल हो ना हो’, ‘अपने तो अपने होते’, ‘सबकुछ भुला दिया’ जैसे गाने सुपरहिट हैं।
Also read…
झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 12 से ज्यादा लोग घायल
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…